Dolly Chaiwala Education: डॉली चायवाला अब अपने चाय बिजनेस को पूरे देश में फैलाने का प्लान बना रहे हैं। इसके लिए उन्होंने फ्रेंचाइजी ऑफर किया है। टी सर्विंग और अपने अनाखे स्टाइल के कारण सोशल मीडिया पर पॉपुलर डॉली चायवाला के बारे में जानिए।
Dolly Chaiwala Education and Career: डॉली चायवाला यानी सुनील पाटिल अब एक बड़ा बिजनेस प्लान लेकर आए हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर वह अपनी अनोखी चाय सर्विंग स्टाइल और स्टाइलिश लुक के कारण खूब पॉपुलर हैं। अपने टी स्टॉल के जरिए सोशल मीडिया पर खूब नाम कमाने वाले डॉली पूरे भारत में 'डॉली की टपरी' नाम से चाय स्टॉल्स खोलने जा रहे हैं और इसके लिए उन्होंने फ्रेंचाइजी मॉडल तैयार किया है। माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स के साथ एक सोशल मीडिया वीडियो में आने के बाद डॉली चायवाला को देश ही नहीं विदेशों में भी पहचान मिली। जानिए डॉली चायवाला कितने पढ़े-लिखे हैं, उनके करियर-एजुकेशन और लाइफ की रोचक बातें।
कौन हैं डॉली चायवाला, जानिए कितने पढ़े-लिखे (Dolly Chaiwala Education and Career)
डॉली चायवाला का जन्म महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ। उनका असली नाम सुनील पाटिल है, जिन्हें लोग अब डॉली चायवाला के नाम से जानते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने 10वीं तक पढ़ाई की है। बहुत ही कम उम्र में उन्होंने अपनी फैमिली टी स्टॉल पर काम करना शुरू कर दिया था। यहीं उन्होंने चाय बनाने की कला सीखी। हालांकि डॉली चायवाला ने इस काम को करने के लिए कोई फॉर्मल पढ़ाई या कोर्स नहीं किया है। लेकिन चाय परोसने के अंदाज और अनोखे फैशन ने उन्हें सोशल मीडिया पर फेमस कर दिया। 2024 में डॉली चायवाला ओवरनाइट इंटरनेट सेंसेशन बन गए, जब बिल गेट्स उनके साथ चाय पीते नजर आए।
अपने चाय के बिजनेस को नेशनल लेवल पर फैलाना चाहते हैं डॉली चायवाला
डॉली चायवाला अब अपने चाय के बिजनेस को नेशनल लेवल तक फैलाना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने बड़ा कदम उठाने का फैसला लिया है। वह अपने फ्रेंचाइजी मॉडल के जरिए लोगों को अपने साथ जोड़ने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस संबंध में ऐलान भी कर दिया है। डॉली चायवाला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है- ये भारत का पहला वायरल स्ट्रीट ब्रांड है और अब ये एक बिजनेस अपॉर्च्युनिटी है। अगर आप कुछ बड़ा, देसी और यादगार बनाना चाहते हैं, तो यही मौका है। इस ऐलान के साथ ही उन्होंने लोगों को फ्रेंचाइजी लेने के लिए अप्लाई करने को भी कहा है। उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए एप्लिकेशन फॉर्म का लिंक अपनी इंस्टा स्टोरी के साथ ही शेयर किया है। इतना ही नहीं इस घोषणा के सिर्फ दो दिनों के अंदर ही उन्हें 1,609 आवेदन मिले हैं।
डॉली चायवाला ने ऑफर किया 3 तरह का फ्रेंचाइजी मॉडल
डॉली चायवाला ने 'डॉली की टपरी' के लिए तीन तरह का फ्रेंचाइजी ऑप्शन दिया है। जिसमें पहला है कार्ट स्टॉल- 4.5 लाख रुपए से 6 लाख रुपए तक। दूसरा है स्टोर मॉडल- 20 लाख रुपए से 22 लाख रुपए तक और तीसरा मॉडल है फ्लैगशिप कैफे- 39 लाख रुपए से 43 लाख रुपए तक का। इसमें बताया गया है कि हर फ्रेंचाइजी मॉडल के साथ चाय का ब्रांड, डॉली का नाम और उनकी अनोखी स्टाइल जुड़ी होगी, जो इसे आम टी स्टॉल से अलग और खास बनाएगी।
ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri: SBI PO के 541 पदों के लिए आवेदन का आखिरी मौका, सैलरी 55K तक
डॉली चायवाला के फ्रेंचाइजी ऑफर पर इंटरनेट पर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया
डॉली चायवाला के फ्रेंचाइजी ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, भारत में एजुकेशन एक स्कैम है। वहीं दूसरे ने तारीफ करते हुए लिखा, बर्गर खाएगा से बर्गर बेचेगा तक, डॉली ने लंबा सफर तय किया है। ऑल द बेस्ट। हालांकि कुछ लोगों ने सतर्क भी किया कि फ्रेंचाइजी मत लेना, वरना खून के आंसू रोने पड़ेंगे। सारा पैसा दुबई जाएगा और तुम बैंक की नीलामी में फंस जाओगे।
ये भी पढ़ें- 8 Easy Study Tips: टॉपर बनना है, तो टॉपर्स के जैसे पढ़ो, आसान टिप्स
