सार

यूपीएसएसएससी असिस्टेंट अकाउंटेंट और ऑडिटर पोस्ट के लिए 40 उम्र तक के कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया इसी महीने की 20 तारीख से शुरू हो रही है। डिटेल जानने के लिए आगे पढ़ें।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, यूपीएसएसएससी ने असिस्टेंट अकाउंटेंट , ऑडिटर समेत 1828 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1828 रिक्त पदों पर योग्य व चयनित उम्मीदवारों की भर्ती की जायेगी।

यूपीएसएसएससी असिस्टेंट अकाउंटेंट और ऑडिटर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेश्न कब से

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू होगी और 11 मार्च, 2023 को बंद हो जाएगी। एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने की लास्ट डेट 18 मार्च, 2024 तक है।

वैकेंसी डिटेल

असिस्टेंट अकाउंटेंट (सामान्य): 668 पद

ऑडिटर: 209 पद

असिस्टेंट अकाउंटेंट: 1 पद

असिस्टेंट अकाउंटेंट (विशेष): 950 पद

योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीकॉम पास वैसे कैंडिडेट्स जो असिस्टेंट अकाउंटेंट और ऑडिटर मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किये गये हैं और उनके पास प्रारंभिक पात्रता परीक्षा-2023 (UPSSSC PET 2023) का सर्टिफिकेट हैं। उनके स्कोर के आधार पर चयन किया जायेगा। इस परीक्षा में केवल वही अभ्यर्थी भाग लेने के पात्र होंगे जो प्रारंभिक पात्रता परीक्षा-2023 (PET-2023) में शामिल हुए हों।

आयु सीमा

UPSSSC असिस्टेंट अकाउंटेंट समेत 1828 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल से अधिकतम 40 साल से कम होनी चाहिए। आरक्षण के दायरे में आने वाले युवाओं को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

सैलरी 

असिस्टेंट अकाउंटेंट पोस्ट का पे मैट्रिक्स लेवल 5 के तहत 29,200 रुपए से 92,300 रुपए तक है। साथ ही अन्य सरकारी भत्तों का लाभ भी दिया जायेगा।

आवेदन शुल्क

सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹50/- है। पेमेंट ऑनलाइन मोड के माध्यम से ही करें। अधिक संबंधित डिटेल के लिए उम्मीदवार यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

सेलेक्शन प्रोसेस

UPSSSC असिस्टेंट अकाउंटेंट समेत 1828 पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से किया जायेगा। प्रारंभिक परीक्षा हो चुकी है और अब मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवार 20 फरवरी 2024 से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2023 का रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि, जेंडर और उत्तर प्रेदश का निवासी होने संबंधी डिटेल भर कर मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं। मुख्य परीक्षा में चयनित कैंडिडेट्स डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड में शामिल होने के पात्र होंगे।

परीक्षा पैटर्न

UPSSSC असिस्टेंट अकाउंटेंट, ऑडिटर समेत 1828 पदों पर भर्ती के लिए एग्जाम पैटर्न की बात करें तो लिखित परीक्षा 2 घंटे यानी कुल 120 मिनट अवधि की होगी। परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप एमसीक्यू क्वेश्चन पूछे जायेंगे। इसमें 100 मार्क्स के कुल 100 प्रश्न होंगे। हर गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग होगी जिसमें गलत उत्तर देने पर 1/4 अंक काट लिये जायेंगे।

ऐसे करें आवेदन कैसे करें?

  • प्रारंभिक परीक्षा पास कैंडिडेट सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर लेटेस्ट वैकेंसी लिंक पर क्लिक करें।
  • अब UPSSSC Assistant Accountant / Auditor Recruitment 2024 अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा, अब यहां मांगे गये सभी डिटेल्स सही-सही भर कर अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म भरें और सबमिट करें।
  • भविष्य की जरूरत के लिए कंफर्मेशन पेज की एक हार्ड कॉपी प्रिंट कर अपने पास सुरक्षित रख लें(

ये भी पढ़ें

UPSC या IIT-JEE सबसे कठिन कौन? आनंद महिंद्रा कंफ्यूज, X पर डिबेट

NASA ने खोजा सुपर-अर्थ, पृथ्वी से बस इतनी दूर जीवन की संभावना