Social Media Vira Teachers 2025: साल 2025 में सोशल मीडिया पर देश के 4 शिक्षक अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल वहजों से सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहे। जानिए डॉ केसी सिन्हा, अवध ओझा, आरके श्रीवास्तव और खान सर क्यों बने चर्चा का केंद्र।

Viral Teachers on Social Media 2025: साल 2025 देश-बिहार के लिए शिक्षा, राजनीति और सोशल मीडिया, तीनों के लिहाज से बेहद खास रहा। जहां एक ओर विधानसभा चुनावों ने राज्य की राजनीति को गर्माया, वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे शिक्षक भी सुर्खियों में रहे, जिन्होंने अपने ज्ञान, सादगी और जमीन से जुड़े व्यवहार से सोशल मीडिया पर जबरदस्त पहचान बनाई। ये शिक्षक न तो किसी ट्रेंड का हिस्सा बनने निकले थे और न ही वायरल होने की चाह थी, लेकिन परिस्थितियां ऐसी बनीं कि वे 2025 में लाखों लोगों की चर्चा का विषय बन गए। गणित के दिग्गज प्रोफेसर से लेकर, 1 रुपये गुरु दक्षिणा वाले शिक्षक], यूपीएससी की तैयारी कराने वाले पॉपुलर टीचर अवध ओझा, और युवाओं के चहेते पटना वाले खान सर तक। इन चारों शख्सियतों ने यह साबित किया कि शिक्षक सिर्फ कक्षा तक सीमित नहीं होते, बल्कि समाज की सोच और संवेदनाओं को भी प्रभावित करते हैं। जानिए, 2025 में सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वायरल रहे बिहार के इन 3 असली नायकों के बारे में।

डॉ केसी सिन्हा: जब विद्वता और राजनीति आमने-सामने आई

प्रसिद्ध गणितज्ञ डॉ केसी सिन्हा का नाम साल 2025 के अंत में सोशल मीडिया पर अचानक ट्रेंड करने लगा। इसकी सबसे बड़ी वजह बनी बिहार विधानसभा चुनाव 2025। पटना जिले की कुम्हरार विधानसभा सीट से जन सुराज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ना और फिर हार जाना, यही वह मोड़ था जिसने उन्हें चर्चा के केंद्र में ला दिया। सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर तीखी बहस देखने को मिली कि 70 से अधिक किताबें लिखने वाले, देश-विदेश में पढ़ाने वाले एक विद्वान प्रोफेसर को महज करीब 15 हजार वोट क्यों मिले? यह सवाल सिर्फ एक चुनावी हार का नहीं, बल्कि समाज की प्राथमिकताओं पर भी था। डॉ केसी सिन्हा की पहचान एक उत्कृष्ट गणित विशेषज्ञ के रूप में रही है। वे नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति रह चुके हैं और पटना विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। उनके पढ़ाए छात्र आज देश के अलग-अलग हिस्सों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं। कभी जिनकी क्लास में बैठने के लिए छात्रों की भीड़ उमड़ती थी, वही प्रोफेसर 2025 में सोशल मीडिया पर शिक्षा बनाम राजनीति की बहस का चेहरा बन गए।

खान सर: शादी से लेकर पढ़ाने के अनोखे अंदाज तक, खूब हुआ वायरल

खान सर का नाम सोशल मीडिया पर शायद ही किसी परिचय का मोहताज हो। साल 2025 में भी वे किसी न किसी वजह से लगातार सुर्खियों में बने रहे, चाहे उनकी शादी की चर्चाएं हों या फिर उनके पढ़ाने के अनोखे अंदाज वाले वीडियो। आज खान सर देश के सबसे लोकप्रिय शिक्षकों में गिने जाते हैं, लेकिन उनकी कहानी संघर्ष से भरी रही है। कभी सेना में जाने का सपना देखने वाले खान सर ने आर्थिक तंगी के बावजूद हार नहीं मानी। ट्यूशन पढ़ाने से शुरुआत की और धीरे-धीरे एक कोचिंग संस्थान खड़ा किया, जहां छात्रों की संख्या लगातार बढ़ती चली गई। उनका सीधा-सादा अंदाज, जमीनी भाषा और छात्रों से भावनात्मक जुड़ाव ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। यही वजह है कि 2025 में भी उनके वीडियो लाखों-करोड़ों बार देखे गए और वे युवाओं के लिए प्रेरणा बने रहे।

अवध ओझा: 2025 में शिक्षा से राजनीति और फिर वापसी की चर्चा

यूपीएससी अभ्यर्थियों के बीच अवध ओझा एक ऐसा नाम हैं, जिन्हें सिर्फ शिक्षक नहीं बल्कि मार्गदर्शक और प्रेरक वक्ता के रूप में जाना जाता है। वर्षों से वे हजारों युवाओं को न केवल सिविल सेवा की तैयारी करवा रहे हैं, बल्कि मानसिक रूप से मजबूत भी बना रहे हैं। यूपी के रहने वाले ओझा सर की पहचान उनके कोचिंग संस्थान ‘ओझांक आईएएस’ से जुड़ी हुई है, जहां पढ़ाई महज सिलेबस तक सीमित नहीं रहती। उनकी कक्षाओं में साहित्य, इतिहास, समाज और जीवन के अनुभवों का ऐसा समावेश होता है, जो छात्रों को सोचने और समझने की नई दृष्टि देता है। साल 2025 में अवध ओझा एक अलग ही कारण से सुर्खियों में आए। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीति में कदम रखने का फैसला किया और एक सीमित राजनीतिक भूमिका निभाने की कोशिश की। हालांकि यह सफर ज्यादा लंबा नहीं चला। चुनाव प्रक्रिया के तुरंत बाद उन्होंने राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। उनके इस फैसले ने सोशल मीडिया और मीडिया जगत में व्यापक चर्चा को जन्म दिया। लोग यह सवाल करने लगे कि एक सफल और प्रभावशाली शिक्षक ने राजनीति में प्रवेश क्यों किया और फिर इतनी जल्दी उससे दूरी क्यों बना ली।

आरके श्रीवास्तव: जब एक शादी ने देशभर का ध्यान खींच लिया

दिसंबर 2025 में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसने शुरुआत में लगभग सभी बड़े मीडिया हाउस का ध्यान खींचा। पहले इसे अलग-अलग नजरियों से पेश किया गया, लेकिन जब इसकी सच्चाई सामने आई तो सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया। इस वायरल वीडियो के केंद्र में थे बिहार के प्रसिद्ध गणित शिक्षक आरके श्रीवास्तव, बॉलीवुड अभिनेता राहुल रॉय और WWE के दिग्गज द ग्रेट खली। दरअसल, यह वीडियो आरके श्रीवास्तव की भतीजी की शादी का था, जो रोहतास जिले के बिक्रमगंज में आयोजित हुई थी। खास बात यह रही कि द ग्रेट खली और राहुल रॉय खुद गांव पहुंचकर इस पारिवारिक समारोह में शामिल हुए। द ग्रेट खली का जमीन पर बैठकर बिहारी परंपरा के अनुसार हल्दी रस्म निभाना, मां के पैर छूकर आशीर्वाद लेना, ये दृश्य लोगों के दिल को छू गए। वहीं राहुल रॉय का गिटार के साथ ‘आशिकी’ के गाने पर परफॉर्मेंस भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। आरके श्रीवास्तव पहले से ही 1 रुपये गुरु दक्षिणा में पढ़ाकर सैकड़ों छात्रों को IITian बनाने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन 2025 में वे अपनी शिक्षण पद्धति से ज्यादा, अपने संस्कार, सादगी और मानवीय रिश्तों की वजह से चर्चा में रहे।