सार

India City of Knowledge: भारत में सबसे ज्यादा यूनिवर्सिटीज वाला शहर जानते हैं? जहां 5 या 10 नहीं पूरे 25 यूनिवर्सिटीज हैं। जानिए भारत के इस ज्ञान की नगरी के बारे में।

India City of Knowledge: जब बात भारत की बेहतरीन यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों की होती है, तो IITs (इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) और NITs (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) जैसे टॉप संस्थानों का नाम सबसे पहले आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में कौन से शहर में सबसे ज्यादा यूनिवर्सिटीज हैं?

कौन-सा शहर है भारत का 'सिटी ऑफ नॉलेज'

भारत के इस शहर को 'सिटी ऑफ नॉलेज' यानी ज्ञान का शहर भी कहा जाता है। यहां कुल 25 यूनिवर्सिटीज मौजूद हैं, जिनमें 17 सरकारी और 8 निजी संस्थान हैं। यह कोई और नहीं बल्कि कोलकाता है, जो पश्चिम बंगाल की राजधानी होने के साथ-साथ भारत का दूसरा सबसे बड़ा शहर भी है।

कोलकाता की प्रमुख यूनिवर्सिटीज

कोलकाता में कई प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षण संस्थान हैं, जो देशभर से छात्रों को आकर्षित करते हैं। इनमें से कुछ प्रमुख नाम इस प्रकार हैं-

  • जादवपुर यूनिवर्सिटी (Jadavpur University)
  • कलकत्ता यूनिवर्सिटी (University of Calcutta)
  • इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टिट्यूट (Indian Statistical Institute)
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (NIPER Kolkata)
  • पश्चिम बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (West Bengal University of Health Sciences)
  • रवींद्र भारती यूनिवर्सिटी (Rabindra Bharati University)
  • मौलाना अबुल कलाम आज़ाद यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (Maulana Abul Kalam Azad University of Technology)
  • नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूडिशियल साइंस (National University of Judicial Sciences)
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (Indian Institute of Foreign Trade, Kolkata Campus)
  • टीचर्स यूनिवर्सिटी (University of Teachers)

ये भी पढ़ें- अंजलि पिचाई की वो एक सलाह, जिसने सुंदर पिचाई का करियर बदल दिया

कोलकाता क्यों है एजुकेशन का बड़ा केंद्र?

कोलकाता में देश के कुछ सबसे पुराने और प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान स्थित हैं। यहां साइंस, टेक्नोलॉजी, लॉ, हेल्थ और आर्ट्स जैसे हर क्षेत्र में उच्च शिक्षा के विकल्प उपलब्ध हैं। 'सिटी ऑफ जॉय' के नाम से मशहूर यह शहर अब 'सिटी ऑफ नॉलेज' के नाम से भी पहचाना जाता है। कोलकाता न केवल अपनी सांस्कृतिक धरोहर के लिए जाना जाता है, बल्कि यह शिक्षा और बौद्धिकता का भी केंद्र है। यही कारण है कि यहां देशभर से छात्र उच्च शिक्षा के लिए आते हैं और अपना करियर बनाते हैं।

ये भी पढ़ें- निर्मला सीतारमण ने अब तक कितने बजट पेश किए? पूरी लिस्ट और खासियत