सार

इन पदों पर अप्लाई करने वाले के पास हाईस्कूल और संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके साथ ही आवेदकों की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए।

करियर डेस्क. अगर आप इंडियन आर्मी (Indian army) में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए गोल्डन चांस है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल के 72 पदों पर भर्तियां निकाली है। इन भर्तियों के लिए 15 नवंबर से ऑनलाइन अप्लाई शुरू हो चुका है और अप्लाई करने की लास्ट डेट 29 दिसंबर है। ग्रुप सी के इन पदों पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन भर्ती परीक्षा, फिजिकल परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।


महत्वपूर्ण तारीखें

  • आवेदन शुरू होने की तारीख- 15 नवंबर 2021
  • आवेदन की आखिरी तारीख- 29 दिसंबर 2021
  • आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 29 दिसंबर 2021

कौन कर सकता है अप्लाई
इन पदों पर अप्लाई करने वाले के पास हाईस्कूल और संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके साथ ही आवेदकों की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी। जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। एससी, एसटी, एक्स-सर्विसमैन और सभी कैटेगरी की महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है।


कैसे करें अप्लाई

  • कैंडिडेट्स बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) की ऑफिशियल रिक्रूटमेंट वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए भर्ती के लिए आवेदन करने का लिंक पर क्लिक करिए।
  • नोटिफिकेशन में दिए गए स्टेप्स को अपनाकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।

 
सैलरी
इस पदों पर सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स कॉन्स्टेबल पदों पर सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 21700 रुपए से 69100 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। एएसआई पद पर 29200 रुपए से 92300 रुपए और एचसी पद पर 25500 रुपए से 81100 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा।

 

इसे भी पढ़ें- Success Story: मैराथन की तरह होती है यूपीएससी की जर्नी... IAS प्रखर सिंह से जानिए सफलता के Do and Don'ts

Success Story: IITians विदेश क्यों जा रहे हैं? UPSC Interview के ऐसे सवालों का जवाब देकर बन गए IAS

Success Story: विदेश में जॉब का ऑफर छोड़ UPSC की शुरू की तैयारी, नतीजा- 2020 में मिली 29वीं रैक

वीकेंड पर मूवी और टीवी सीरीज देखने का शौक, खुद को मोटिवेट करने का अलग तरीका अपना यूपी के प्रखर सिंह बने IAS