डायरेक्टर और प्रोड्यूसर महेश भट्ट और एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां सोना राजदान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अफजल गुरु और डीएसपी देवेंद्र सिंह की एक फोटो शेयर करते हुए अफजल गुरु की फांसी पर सवाल उठाया है।

मुंबई. डायरेक्टर और प्रोड्यूसर महेश भट्ट और एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां सोना राजदान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अफजल गुरु और डीएसपी देवेंद्र सिंह की एक फोटो शेयर करते हुए अफजल गुरु की फांसी पर सवाल उठाया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। सोनी राजदान ने फोटो शेयर करते हुए कहा कि अफजल गुरु को बलि का बकरा क्यों बनाया ? 

अफजल गुरु का बयान शेयर कर कही ये बात 

सोनी राजदान ने अफजल गुरु के उस बयान को ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें उसने डीएसपी देवेंद्र सिंह उसे टॉर्चर करने का आरोप लगाया था। इसके साथ ही उसने आरोप लगाते हुए कहा था कि वो उनके लिए एक छोटा सा काम करे। सोनी राजदान ने इसी मामले को ट्वीट कर लिखा, "ये न्याय का मजाक है। अगर बाद में ये पता चलता कि वो निर्दोष था तो उस मरे हुए इंसान को वापस कौन लेकर आता। इसीलिए कभी भी मौत की सजा को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए और इसीलिए इस मामले की सॉलिड तरीके से जांच की जानी चाहिए कि अफजल गुरु को बलि का बकरा क्यों बनाया गया था।"

सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाई लताड़ 

सोनी राजदान के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया। उनके ट्वीट के बाद ये मामला सोशल मीडिया पर बढ़ता नजर आ रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'आपको शर्मा आनी चाहिए, उन लोगों का क्या जिन्होंने संसद और सांसद की सुरक्षा में अपनी जान की कुर्बानी दे दी।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैं गद्दारों और आतंकवादियों की मौत पर आंसू नहीं बहाती हूं। दुनिया उनके बिना ही बेहतर है।' वहीं, एक ने लिखा, 'आप हमारे देश के आंतरिक सुरक्षा मामले में दखल ना दें बल्कि अपने देश के बारे में चिंता करें।' 

Scroll to load tweet…

जल्द इस फिल्म नजर आएंगी सोनी राजदान की बेटी 

बता दें, सोनी राजदान की बेटी आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस मूवी में वो रणबीर कपूर के अपोजिट लीड रोल प्ले करेंगी और अमिताभ बच्चन भी इसमें अहम भूमिका में दिखेंगे। फिल्म के टीजर का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। बहरहाल, सोना राजदान देश के मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। देश के मुद्दों पर विचार रखते के बाद वो कभी-कभी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो जाती हैं। 

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…