सार
जूही चावला आज भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन अक्सर वो चर्चा में आ ही जाती हैं। इन दिनों अपने बेटे अर्जुन की वजह से सुर्खियों में हैं। उनके 16 साल बेटे ने ऑस्ट्रेलिया में लगी आग से प्रभावित होकर रुपए दान दिए हैं।
मुंबई. जूही चावला आज भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन अक्सर वो चर्चा में आ ही जाती हैं। इन दिनों अपने बेटे अर्जुन की वजह से सुर्खियों में हैं। उनके 16 साल बेटे ने ऑस्ट्रेलिया में लगी आग से प्रभावित होकर रुपए दान दिए हैं। एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी दी कि उनके बेटे ने राहत कार्य के लिए अपनी पॉकेट मनी से 300 पाउंड्स यानी 28000 रुपए का डोनेशन दिया है।
बेटे को लेकर जूही ने कही ये बात
जूही चावला ने बेटे के बारे में बात करते हुए कहा कि एक बार उसने मुझसे पूछा कि ऑस्ट्रेलिया में लगी आग की वजह से 50 करोड़ से ज्यादा जानवरों की मौत हो चुकी है और एक्ट्रेस इसके बारें में क्या सोच रही हैं और क्या कर रही हैं? इस पर जूही ने बेटे को कहा था कि वो अपने देश में कावेरी कॉलिंग प्रोजेक्ट के माध्यम से पौधरोपण करने में मदद कर रही हैं। जूही चावला कहती हैं कि एक दिन बाद फिर उनका बेटा उनके पास आता है और कहता है कि उसने अपनी पॉकेट मनी से 300 पाउंड्स वहां मदद के लिए भेज दिए हैं। इससे एक्ट्रेस काफी खुश हुईं और उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा किया। इसके साथ ही अपने बेटे की अच्छी फिलिंग्स देखकर वो बेहद खुश हुईं।
10 सालों में लगी सबसे भयानक आग
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के जंगलों का एक बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया था। कहा जा रहा है कि बीते 10 सालों ये सबसे भयानक आग लगी थी। लाखों हेक्टेयर जंगल और यहां के नेशनल पार्क तक इस आग की चपेट में हैं। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस आग की वजह से अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा आग की वजह से अरबों की संपत्ति का नुकसान हुआ है।