सार
कंगना रनोट इन दिनों फिल्म 'पंगा' के प्रमोशन में बिजी हैं। इसे 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। यहां पर कंगना से निर्भया रेप केस के मुजरिमों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बारे में अपना गुस्सा जाहिर किया।
मुंबई. कंगना रनोट अक्सर अपने बेबाक बयानों के चलते सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह के एक बयान पर जमकर गुस्सा निकाला। उन्होंने कहा कि इंदिरा जयसिंह जैसी औरतों की कोख से बलात्कारी पैदा होते हैं। ऐसी औरतों को बलात्कारियों के साथ 4 दिन तक जेल में रखना चाहिए। दरअसल, इंदिरा ने कुछ दिनों पहले निर्भया की मां आशा देवी से दोषियों को माफ करने की अपील की थी और निर्भया की मां भी उन पर भड़क गई थीं।
कंगना रनोट ने कही ये बात
कंगना रनोट इन दिनों फिल्म 'पंगा' के प्रमोशन में बिजी हैं। इसे 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। यहां पर कंगना से निर्भया रेप केस के मुजरिमों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बारे में अपना गुस्सा जाहिर किया। कंगना ने कहा कि ऐसे लोगों को फांसी पर लटका देना चाहिए। कंगना कहती हैं कि उनमें से एक तो माइनर था, जो रेप करते हैं और जो रेप करने के काबिल हैं उसे किस हिसाब से माइनर बताया जा सकता है। कंगना ने कहा कि जो रिप्रड्यूस कर पा रहा है, जो रेप कर पा रहा है वो माइनर है ही नहीं। कंगना आगे कहती हैं कि ऐसे लोगों को चौराहे पर मारना चाहिए, उनको वहां पर लटका देना चाहिए। उनको पता चलना चाहिए कि रेप क्या होता है और इसकी सजा क्या होती है।
निर्भया केस को लेकर कंगना कहती हैं कि इतने साल से जो कुछ भी निर्भया के माता-पिता झेल रहे हैं, उनकी पूरी फैमिली की क्या हालत हो गई होगी, कहां जाएंगे वे इतना संघर्ष करके, ये कैसा समाज है जो चुपचाप मारने का क्या फायदा यदि आप कोई उदाहरण ही सेट नहीं कर पा रहे हैं। उनको चौराहे पर मारना चाहिए, लटका देना चाहिए। कंगना रनोट इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस में काफी गुस्से में नजर आईं और इसकी चपेट में वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह भी आ गईं। कंगना ने उन पर हमला बोलते हुए कहा कि इंदिरा जयसिंह जैसी औरतों की कोख से ही बलात्कारी पैदा होते हैं। ऐसी औरतों को बलात्कारियों के साथ जेल में रखना चाहिए।
निर्भया की मां ने कही थी ये बात
इंदिरा जयसिंह के अपील करने के बाद निर्भया की मां आशा देवी उन पर काफी भड़क गई थीं। आशा देवी ने कहा था कि इंदिरा जयसिंह की इस तरह की सलाह देने की हिम्मत कैसे हुई। वो कहती हैं कि सुप्रीम कोर्ट में उनसे उनकी कई बार मुलाका हुई है लेकिन उन्होंने कभी भी उनका हाल-चाल नहीं पूछा और आज वो उनके हक में बोल रही हैं। आशा देवी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे लोग बलात्कारियों को सपोर्ट कर अपनी रोजी रोटी चलाते हैं, इसलिए पीड़ितों को इंसाफ नहीं मिलता है।
इस दिन होगी निर्भया के दोषियों को फांसी
गौरतलब है कि दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया रेप केस के चारों दोषियों को मौत की सजा सुनाई है। इन्हें 1 फरवरी को सुबह 6 बजे फांसी दी जानी है। पहले चारों को 22 जनवरी को फांसी की सजा दी जानी थी लेकिन फिर एक दोषी की दया याचिका दायर होने के बाद नया डेथ वारंट जारी करना पड़ा। हालांकि उसकी भी दया याचिका खारिज हो चुकी है और इसलिए अब चारों को 1 फरवरी को फांसी दी जाएगी।
Nirbhaya Case: Kangana Ranaut ने कहा- ऐसी महिलाओं की कोख से पैदा होते हैं बलात्कारी