नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस के 34863 केस सामने आ चुके हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने दो हफ्तों के लिए यानी 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। हालांकि, केंद्र सरकार ने ग्रीन जोन और ऑरेंज जॉन में तमाम प्रकार के प्रतिबंधों को खत्म करके ढिलाई दे दी है। हालांकि, पूरे देश में रेल, एयर, मेट्रो सेवा और एक राज्य से दूसरे में आवागमन बंद रहेगा। वहीं, स्कूल, कॉलेज और एजुकेशनल इंस्टिट्यूट भी नहीं चलेंगे। इसके साथ ही धार्मिक स्थल भी बंद रहेंगे। मॉल भी बंद रहेंगे। आईए जानते हैं कि केंद्र सरकार ने किन जिलों को ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन में बांटा है और 4 मई से कहां क्या छूट मिलेगी।