भोपाल, मध्य प्रदेश. ये तस्वीरें मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के चंदेरी गांव की हैं। कोरोना का संक्रमण रोकने सिर्फ दो ही उपाय हैं, पहला-मास्क और दूसरा सोशल डिस्टेंसिंग। इस गांव के लोगों ने इसे बेहतर तरीके से समझा है। बेशक बेशक जानवरों में कोरोना संक्रमण फैलने की कोई रिसर्च सामने नहीं आई है, लेकिन किसी किसान के लिए उसके जानवर जी-जान से प्यारे होते हैं। लिहाजा यहां के किसानों और गांववालों ने अपने-अपने जानवरों को मास्क पहना दिए हैं। इसके अलावा उन्हें दूर-दूर बांधा जा रहा है। यानी सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा है। बता दें कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने प्रधानमंत्री ने देश में 21 दिनों का लॉक डाउन किया है। किसानों ने बताया कि इस समय गेंहू की फसल काटी जा रही है। जब वे बैल या जानवरों को खेत पर लेकर जाते हैं, तो उन्हें मास्क पहनाना नहीं भूलते।