देश में कोरोना महामारी को हराने के लिए वैक्सीनेशन का काम तेज कर दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 27.28 करोड़ से अधिक (27,28,31,900) वैक्सीन डोज उपलब्ध कराई गई है। 2.18 करोड़ से अधिक (2,18,28,483) वैक्सीन डोज अभी भी उनके पास उपलब्ध हैं। 56,70,350 से अधिक डोज अगले 3 दिनों के भीतर उन्हें मिल जाएगी। सरकार की इन कोशिशों को बाद भी वैक्सीन को लेकर कई भ्रामक खबरें फैल रही हैं। ऐसे में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कई तथ्यों और मिथकों को स्पष्ट करने की कोशिश की है। आज हम उन्हीं मिथकों के सच को बताते हैं।