सार
मुंबई में होने वाले बीसीसीआई चुनावों में रोजर बिन्नी का अगला प्रेसीडेंट बनना तय है क्योंकि मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने खुद ही स्टेप डाउन कर लिया है। रोजर बिन्नी इकलौते व्यक्ति हैं जिन्होंने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। इसलिए बिन्नी का अगला बीसीसीआई प्रेसीडेंट बनना तय है।
BCCI President Roger Binny. बीसीसीआई के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब कोई अनजाना चेहरा बीसीसीआई अध्यक्ष बनने जा रहा है। सारी अटकलें धरी की धरी रह गईं और पूर्व तेज गेंदबाज रोजर बिन्नी बीसीसीआई के अगले बॉस की कुर्सी पर बैठेंगे। इससे पहले सौरव गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद से स्टेप ऑउट कर लिया और कहा कि यहां कोई परमानेंट नहीं है। सूत्रों की मानें तो सौरव गांगुली दूसरा कार्यकाल भी चाहते थे लेकिन उन्हें पद छोड़ने के लिए कह दिया गया, जिसके बाद उनका यह बयान सामने आया है। सूत्रों की मानें तो विश्वकप विजेता टीम के खिलाड़ी रोजर बिन्नी अब उनकी जगह लेंगे।
कौन हैं रोजर बिन्नी
रोजर बिन्नी 1983 में विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ी हैं और वे बीसीसीआई की चयन समिति के सदस्य के तौर पर भी काम किया है। 67 वर्षीय पूर्व तेज गेंदबाज रोजर बिन्नी कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं। रोजर बिन्नी ने 1983 के विश्वकप में शानदार गेंदबाजी की थी और 18 विकेट के साथ वे उस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने थे। रोजर बिन्नी ने 1983 के विश्वकप में सभी मैचों में शानदार गेंदबाजी की थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी बॉलिंग को लोग आज भी याद करते हैं। उस मैच में भारत ने 60 ओवर में ऑस्ट्रेलिया के सामने 247 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन पूरी टीम बिन्नी की गेंदबाजी के आगे ढेर हो गई। तब रोजर बिन्नी ने 8 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट लिए थे और ऑस्ट्रेलिया की टीम 129 रनों पर सिमट गई थी।
रोजर बिन्नी का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
रोजर बिन्नी भारत के लिए खेलने वाले पहले एंग्लो इंडियन प्लेयर हैं। इनके बेटे स्टुअर्ट बिन्नी ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। रोजर बिन्नी ने 1979 से 1987 तक भारत के लिए कुल 27 टेस्ट मैच और 72 वनडे मैच खेले। बिन्नी ने 1979 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था। टेस्ट क्रिकेट में 47 और वनडे में उन्होंने कुल 77 विकेट लिए हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने टेस्ट में 830 और वनडे में 629 रन बनाए हैं।
विवादों से भी रहा है नाता
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रोजर बिन्नी क्रिकेट कोचिंग शुरू की थी। तब साल 2000 में मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह जैसे सितारों से सजी टीम ने जब अंडर-19 विश्वकप जीता तब रोजर बिन्नी ही टीम के कोच थे। बिन्नी ने उसी समय कह दिया था कि ये दोनों खिलाड़ी देश के लिए कमाल करेंगे और बाद यही हुआ भी। 2014 में जब रोजर बिन्नी चयनकर्ता थे तब उनके बेटे स्टुअर्ट बिन्नी का टीम में सेलेक्शन हो गया, जिसके बाद काफी विवाद हुआ था।
यह भी पढ़ें