सार
क्रिकेटर विराट कोहली ने भारत के टेस्ट कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया है. कोहली ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है,
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) के दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट टीम की भी कप्तानी छोड़ दी है। विराट ने एक भावुक ट्वीट कर अपने फैसले की जानकारी दी है। दिग्गज भारतीय खिलाड़ी के इस ऐलान के बाद क्रिकेट जगत में प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। सोशल मीडिया पर कोहली के फैन्स व साथी खिलाड़ी उनके शानदार करियर और टीम को ऊंचाईयों पर पहुंचाने के संघर्षाें को याद कर रहे हैं।
हर सफर का होता है एक अंत...
कोहली ने ट्वीट कर लिखा, 'पिछले सात सालों से लगातार कड़ी मेहनत की और हर दिन टीम को सही दिशा में पहुंचाने की हर संभव प्रयास किया। मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ किया, इसमें किसी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ी. लेकिन हर सफर का एक अंत होता है, मेरे लिए टेस्ट की कप्तानी को खत्म करने का यही सही समय है।'
बीसीसीआई का शुक्रिया अदा किया
'मैंने हमेशा मैदान पर 120 प्रतिशत देने की प्रयास किया। अगर मैं ऐसा नहीं कर पा रहा हूं तो मुझे लगता है कि यह करना सही नहीं है। मेरा दिल पूरी तरह साफ है और मैं अपनी टीम के साथ बुरा नहीं कर सकता। कोहली ने लिखा कि मैं बीसीसीआई को इतने लंबे समय तक अपने देश का नेतृत्व करने का मौका देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. आप सभी ने इस सफर में और मेरे विजन को पूरा करने में अहम रोल अदा किया।
धोनी को थैंक्स
'मैं रवि शास्त्री और बाकी सपोर्ट ग्रुप को भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। वह टेस्ट में हमेशा ऊपर जानी वाली टीम इंडिया के इंजन थे। अंत में मैं महेंद्र सिंह धोनी को थैंक यू कहना चाहूंगा। उन्होंने मुझमें एक कप्तान देखा और मुझ पर भरोसा जताया कि मैं भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने में समक्ष हो पाऊंगा।'
कोहली के ट्वीट पर बीसीसीआई ने दी प्रतिक्रिया
विराट के ट्वीट पर बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान का शुक्रिया अदा किया. बीसीसीई ने ट्वीट कर लिखा कि टीम इंडिया के कप्तान कोहली को उनकी प्रेरणादायी नेतृत्व क्षमता के लिए बधाई देती है, जिसने टीम को ऊंचाइयों तक पहुंचाया.
गौरतलब है कि इससे पहले कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 टीम कप्तानी छोड़ दी थी. वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बीसीसीआई ने कोहली को वनडे टीम की कप्तानी पद से हटा दिया था.
2014 में बने थे टेस्ट के कप्तान
2014 में विराट कोहली ने टेस्ट के कप्तानी बने थे. कोहली अब तक अपने टेस्ट करियर में 99 मैच खेले हैं और 7962 रन बनाय हैं. इनमें से 68 मुकाबलों में विराट ने कप्तानी की है.जिसमे से 40 टेस्ट में भारत को जीत दिलाई. इस दौरान कुल 5864 रन बनाए. वहीं कप्तानी न करते हुए उन्होंने 31 टेस्ट मैच खेले और 2098 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: DRS विवाद पर बोले विराट कोहली, "बाहर के लोग नहीं जानते कि मैदान पर क्या होता है"
19 साल बाद फिर सा. अफ्रीका में TEAM INDIA के हाथ रहे खाली, बॉलर्स ने किया प्रभावित, बल्लेबाजों ने डुबोई लुटिया
IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 2-1 से जीती टेस्ट सीरीज, तीसरे मैच में 7 विकेट से हराया