सार
Eng vs Ind: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज मैच का तीसरा दिन है और भारतीय टीम बल्लेबाजी करने क्रीज पर मौजूद हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड (England vs India) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच ट्रेंट ब्रिज में खेला जा रहा है। पहला टेस्ट मैच बारिश की भेंट चढ़ता दिख रहा। नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले जा रहे मैच को तीसरे दिन भी बारिश की वजह से खेल जल्दी रोकना पड़ा। इंडिया की पहली पारी 278 रनों पर सिमटने के बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुुरुआत हुई। तीसरे दिन स्टंप्स उखड़ने तक इंग्लिश टीम बिना विकेट खोए 25 रन बना चुकी थी।
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स 11 और डोमिनिक सिब्ले 9 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत के पास अभी 70 रन की बढ़त है।
इंग्लैंड के पहली पारी में बनाए 183 रन बनाए हैं। जबकि भारत ने पहली पारी में 278 रन बनाए। केएल राहुल ने भारत की तरफ से सर्वाधिक 84 बनाए। इंग्लैंड की तरफ से ओली रॉबिन्सन ने 5 और एंडरसन टेस्ट ने 4 विकेट लिए।
पहले दिन का खेल
पहले दिन इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन टीम के 4 बल्लेबाज तो जीरो पर आउट हो गए। पूरी टीम 65.4 ओवरों पर 183 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एक भी विकेट नहीं लेने वाले भारत के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस बार फॉर्म में नजर आए और चार विकेट झटके। जबकि मोहम्मद शमी को तीन (3/28), शार्दल ठाकुर को दो (2/41) , और मोहम्मद सिराज को एक (1/48) विकेट मिले।
दूसरे दिन का खेल
दूसरे दिन के खेल में भारत की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा (36) और केएल राहुल ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 97 रनों की पार्टनरशिप की। हालांकि, रोहित के आउट होने के बाद इंग्लिश टीम ने मैच में वापसी करते हुए एक के बाद एक तीन विकेट झटके। एंडरसन ने पुजारा (4) और भारतीय कप्तान विराट कोहली (0) को आउट किया। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने दो और ओली रोबिंसन ने रोहित शर्मा का एक विकेट लिया। वहीं, अजिंक्य रहाणे 5 रन बनाकर रन आउट हो गए थे।
भारत के प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।
इंग्लैंड के प्लेइंग इलेवन
रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, जैक क्रॉली, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, डैनियल लॉरेंस, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम कुरेन, ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी की बड़ी घोषणा- अब मेजर ध्यानचंद के नाम से होगा खेल रत्न पुरस्कार
21 साल बाद बार्सिलोना की टीम का साथ छोड़ेंगे लियोनेल मेसी, क्लब ने की पुष्टि