सार
टी20 विश्वकप के सुपर-12 मैच में भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले का इंतजार दुनिया भर के फैंस कर रहे हैं। इससे पहले की दोनों टीमों की भिड़ंत हो और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पहुंचे लाखों दर्शक इसे लाइव देखें। हम आपको बता रहे हैं दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी।
India vs Pakistan Updates. टी20 विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के बीच की जंग 23 अक्टूबर को होगी। यह दोनों टीमें इतनी कट्टर प्रतिद्वंदी हैं कि इनका मैच देखने के लिए दुनिया भर के क्रिकेट फैंस पहुंचते हैं। मेलबर्न में होने वाले मुकाबले की सारी टिकटें 5 मिनट के अंदर बिक जाना दिवानगी का एक उदाहरण भर है। हाल में दोनों टीमों की टक्कर एशिया कप में हुई थी लेकि वर्ल्डकप का जलवा ही कुछ और होता है। भारत-पाकिस्तान मैच से पहले जानतें हैं क्या है दोनों टीमों की ताकर और क्या है कमजोरी...
क्या है भारतीय टीम की ताकत
टीम इंडिया की ताकत की बात करें तो भारतीय बल्लेबाज जबरदस्त है। टी20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों से सजी भारतीय टीम की बैटिंग लाइनअप देखकर कोई भी टीम सकते में आ जाएगी। शुरूआत सबसे विस्फोटक बैट्समैन और कप्तान रोहित शर्मा से करते हैं। उनके साथ केएल राहुल ओपनिंग करते हैं जिनका हालिया रिकॉर्ड बताता है कि वे 100 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। इसके बाद नंबर आता है विश्वकप के मैचों में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले रन मशीन विराट कोहली का, जो बेहतरीन फॉर्म हासिल कर चुके हैं। नंबर चार भारत के सबसे विस्फोटक और तूफानी पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव का नाम लिया जा सकता है। सूर्या की बैटिंग में गजब का निखार आया है और वे आते ही कुछ गेंदों में 50 रन बना देते हैं। इसके बाद भी हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी हैं जो अंतिम ओवर्स में गेंदबाजों की खटिया खड़ी कर सकते हैं।
भारत की कमजोरी क्या है
भारतीय टीम की कमजोरी को आंकलन करें दो हाल के कुछ मैचों में टीम की गेंदबाजी और फील्डिंग कमजोर कड़ी नजर आई है। भारत यदि बाद में बैटिंग करता है तो वह कोई भी स्कोर चेज कर सकता है लेकिन बाद में गेंदबाजी की गई तो मामला फंस जाता है। टीम के गेंदबाज कई बार 10 रनों का औसत भी डिफेंड नहीं कर पाए हैं। वहीं टीम की फील्डिंग उस स्तर की नहीं दिखती जिसके लिए उन्हें जाना जाता है।ॉ
क्या है टीम इंडिया का X-Factor
टीम इंडिया के एक्स फैक्टर की बात करें तो टीम में हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल जैसे दो ऑलराउंडर शामिल हैं। साथ ही हर्षल पटेल भी बैटिंग करते हैं। विश्वकप के कुछ मैचों को देखें तो इनमें ऑलराउंडर्स की भूमिका साफ दिख रही है। ऐसे में टीम इंडिया के एक्स फैक्टर टीम के लिए कमाल कर सकते हैं।
क्या है पाकिस्तानी टीम की ताकत
सही मायनों में कहा जाए तो पाकिस्तानी टीम की ताकत उनकी तेज गेंदबाजी में हैं। फास्ट बॉलर शाहीन शाह अफरीदी की वापसी के बाद पाकिस्तान का बॉलिंग लाइनअप और भी धारदार हो गया है। शाहीन शाह का साथ देने के लिए हारिस रउफ जैसे गेंदबाज हैं जिन्होंने हाल ही में खेले गए अभ्यास मैच में स्टंप का माइक्रोफोन तक उखाड़ दिया था। वहीं अफरीदी की गेंद पर घायल खिलाड़ी को हॉस्पिटल ले जाना पड़ा। इसके अलावा नसीम शाह और मोहम्मद हसनैन भी गेंदबाजी में कमाल कर रहे हैं। इसके अलावा पाकिस्तान के स्पिनर शादाब खान भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर पाकिस्तान की पेस बैटरी चल निकली तो वह किसी भी टीम को तहस-नहस करने में समय नहीं निकालेंगे।
पाकिस्तान टीम की कमजोरी
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की कमजोरी की बात करें तो 1,2,3 नंबर की बैटिंग के कुछ समस्या दिखती है। यदि कोई टीम उतर के तीन बल्लेबाजों को शुरूआत में ही ऑउट करने में कामयाब हो जाती है तो काफी हद तक मुकाबला जीतने की संभावना बन जाती है। हालांकि किसी-किसी मैच में गेंदबाज भी बढ़िया बैटिंग कर जाते हैं लेकिन उन्हीं के भरोस मैच जीतने का दांव कोई नहीं चल सकता है। पाकिस्तान की टीम का मिडिल ऑर्डर निश्चित तौर पर चिंता का विषय है। लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि 20 ओवर के गेम में 3 बल्लेबाज ही काफी हैं।
पाकिस्तान का X-Factor
पाकिस्तान की टीम में तीन-तीन ऑलराउंडर हैं। शादाब खान, मोहम्मद वसीम और मोहम्मद नवाज। इनमें मोहम्मद नवाज सबसे खतरनाक हैं जिन्हें बाबर आज कभी-कभी उपर बैटिंग के लिए भेजते हैं। एशिया कप में भी भारत के खिलाफ नंबर तीन पर बैटिंग करन पहुंचे मोहम्मद नवाज ने ताबड़तोड़ बैटिंग करके मैच को भारत की पकड़ से दूर कर दिया था।
यह भी पढ़ें