सार

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का आखिरी मैच रविवार को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेला जा रहा है। इस मैच में रेगुलर कैप्टन रोहित शर्मा को रेस्ट दिया गया है। उनकी जगह हार्दिक पंड्या टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे हैं। 

India vs West Indies 5th T20 Match: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का आखिरी मैच रविवार को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेला जा रहा है। इस मैच में रेगुलर कैप्टन रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। उनकी जगह हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के कैप्टन हैं। हार्दिक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। वैसे, ये पहला मौका नहीं है जब हार्दिक को कप्तानी मिली है। इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों में भी हार्दिक पंड्या ने टीम की कमान संभाली थी। 

16 ओवर में भारत ने बनाए 150 रन : 
खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर 16 ओवर के बाद 4 विकेट खोकर 150 रन था। श्रेयस अय्यर ने T20 इंटरनेशनल करियर की सातवीं फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 40 गेंदों में 64 रन की पारी खेली। वहीं हुड्डा 25 गेंदो में 38 रन बनाकर आउट हुए। संजू सैमसन सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसी बीच, खराब मौसम के चलते खेल को कुछ देर बीच में रोकना पड़ा। बता दें कि इस सीरिज को टीम इंडिया पहले ही 3-1 से जीत चुकी है। इससे पहले दोनों देशों के बीच हुए वनडे सीरिज में भी भारत ने जीत दर्ज की थी। 

पहले विकेट के लिए 38 रन की पार्टनरशिप :
भारत की ओर से ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने मैच की ओपनिंग की। पहले विकेट की पार्टनरशिप में दोनों ने 38 रन बनाए। इस दौरान ईशान किशन 13 गेंदों में 11 रन बनाकर सस्ते में पैवेलियन लौट गए। वहीं, श्रेयस अय्यर ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपनी फिफ्टी पूरी की। 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, आवेश खान, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, अर्शदीप सिंह।

वेस्टइंडीज : निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, एस. ब्रूक्स, हेडेन वॉल्श, डोमिनिक ड्रेक्स शिमरन हेटमायर, डेवोन थॉमस, ओडियन स्मिथ, जेसन होल्डर, कीमो पॉल और ओबेड मैकॉय।

ये भी देखें : 
कॉमनवेल्थ में क्रिकेट: इतिहास बनाने मैदान में उतरेगी टीम इंडिया, जानें कब और कैसे देख पाएंगे मैच

इस कैरिबियाई क्रिकेटर ने सचिन तेंदुलकर से मांगी हेल्प, कहा- 'हजारों डॉलर्स नहीं 10-15 बैट की काफी है'