सार

टीम इंडिया (Team India) हाल ही में आईसीसी टी 20 रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंची है। टीम की इस खास उपलब्धि पर अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने उन अहम वजहों को गिनाया है जिसकी बदौलत टीम नंबर एक बनी है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया (Team India) हाल ही में आईसीसी टी 20 रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंची है। टीम की इस खास उपलब्धि पर अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने उन अहम वजहों को गिनाया है जिसकी बदौलत टीम नंबर एक बनी है। 

दिनेश कार्तिक ने गुरुवार को कहा, "मुझे लगता है कि यह खिलाड़ियों का कौशल है। जब आप समय के साथ अच्छी टीमों के बारे में बात करते हैं तो पाते हैं कि भारत के पास बड़ी बेंच स्ट्रेंथ है। यही इस टीम को खास बनाती है। युवा खिलाड़ी लगातार दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। यही वजह है कि मैनेजमेंट के पास हर स्थान के लिए पर्याप्त विकल्प हैं।" 

यह भी पढ़ें: IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ 64 % टी 20 मैचों में जीत हासिल करती है टीम इंडिया, देश में 73 % मैचों में हराया

कार्तिक ने आगे कहा, "यदि आप उस सीरीज (वेस्टइंडीज) को देखें तो उन्होंने तीसरे टी 20 में विराट कोहली और ऋषभ पंत को आराम दिया था। वहीं जसप्रीत बुमराह भी टीम में शामिल नहीं थे। लेकिन इसके बावजूद, उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से आश्चर्यजनक जीत दर्ज की है। वेस्टइंडीज एक अच्छी टी 20 टीम है हमें यह नहीं भूलना चाहिए।" 

युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा शानदार 

वेस्टइंडीज के खिलाफ वेंकटेश अय्यर, सूर्यकुमार यादव और हर्षल पटेल जैसे खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। सूर्यकुमार 107 रन के साथ 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' रहे। अय्यर ने बल्ले और गेंद दोनों से अपना कौशल दिखाया, जिससे उन्होंने 92 रन बनाए और दो विकेट लिए। पटेल ने अपनी विविधता भरी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया और सीरीज में 5 विकेट लिए थे। 

यह भी पढ़ें: अपनी तस्वीरों से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ फूटा सचिन तेंदुलकर का गुस्सा, बयान जारी कर निकाली भड़ास

नंबर 1 बने रहने के लिए श्रीलंका का करना होगा सफाया

भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी नंबर 1 रैंकिंग बनाए रखने के लिए आगामी टी 20 सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से क्लीन स्वीप कर हराना होगा। ऐसा करने पर टीम की रैंकिंग मजबूत होगी। नंबर वन बनने से टीम को बड़े टूर्नामेंट में मनोवैज्ञानिक लाभ भी मिलेगा। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022 Update: आईपीएल के 15वें सीजन में मुंबई को मिल सकती है इतने मैचों की मेजबानी, पुणे की भी चमकेगी किस्मत

ICC Rankings: सूर्यकुमार ने 35 और वेंकटेश ने मारी 203 स्थानों की लंबी छलांग,जानें रैंकिंग में कौन किस स्थान पर

Ind vs SL: भारत के खिलाफ मैच से 24 घंटे पहले श्रीलंकाई टीम को लगा करारा झटका