सार

विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय को हाल ही में हुई आईपीएल नीलामी में गुजरात टाइटन्स ने में 2 करोड़ रुपए (2,66,000 यूएस डॉलर) के बेस प्राइस पर अपने दल में शामिल किया था। अब गुजरात के लिए जेसन रॉय का विकल्प ढूंढना बड़ी चुनौती होगी। गुजरात टाइटन्स की टीम पहली बार आईपीएल 2022 में भाग लेगी। इस टीम का मालिकाना हक सीवीसी कैपिटल के पास है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन के लिए हाल ही में हुई नीलामी में कई सीनियर प्लेयर को कोई खरीददार नहीं मिला था। इस अनदेखी से खिलाड़ियों को निराशा भी हुई थी। इस बीच एक ऐसा खिलाड़ी भी है जिसे मोटी रकम मिलने के बाद भी आईपीएल से मोह भंग हो गया है। ये बल्लेबाज है इंग्लैंड क्रिकेट टीम (Englan Cricket Team) के खिलाड़ी जेसन रॉय(Jason Roy)। जेसन ने आईपीएल 2022 में खेलने से इनकार कर दिया है और अपना नाम भी वापस ले लिया है। 

आईपीएल में क्यों नहीं खेलना चाहते जेसन?

अब बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर जेसन रॉय आईपीएल में क्यों नहीं खेलना चाहते और वो भी तब जब उन्हें अच्छी कीमत पर फ्रेंचाइजी ने खरीदा है? आईपीएल लगभग 2 माह तक आयोजित होगा इस दौरान सभी खिलाड़ियों को बॉयो-बबल में रहना होगा। जेसन को यही बात नागवार गुजरी है और वे दो माह तक बॉयो-बबल में नहीं रहना चाहते हैं। जेसन ने काफी सोच विचार करने के बाद आईपीएल में भाग नहीं लेना तय किया है। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Update: पंजाब किंग्स ने इस खिलाड़ी को सौंपी टीम की कमान, 4 साल से है टीम के साथ

किस टीम ने खरीदा था जेसन को? 

विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय को हाल ही में हुई आईपीएल नीलामी में गुजरात टाइटन्स ने में 2 करोड़ रुपए (2,66,000 यूएस डॉलर) के बेस प्राइस पर अपने दल में शामिल किया था। अब गुजरात के लिए जेसन रॉय का विकल्प ढूंढना बड़ी चुनौती होगी। गुजरात टाइटन्स की टीम पहली बार आईपीएल 2022 में भाग लेगी। इस टीम का मालिकाना हक सीवीसी कैपिटल के पास है। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: चेन्नई के युवा खिलाड़ियों को यह बड़ी सौगात देने जा रही है चेन्नई सुपर किंग्स

जेसन ने दूसरी आईपीएल को कहा 'ना' 

ऐसा पहली बार नहीं है कि जेसन रॉय ने आईपीएल में खेलने से इनकार किया है। इससे पहले साल 2020 में भी उन्होंने आईपीएल में खेलने से इनकार कर दिया था। तब दिल्ली कैपिटल्स ने जेसन को उनके बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। उस समय उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था। 

शानदार फॉर्म में हैं जेसन रॉय 

31 साल के जेसन रॉय ने हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि पीएसएल के दौरान भी बॉयो-बबल का कड़ाई से पालन किया गया था। टूर्नामेंट के सिर्फ 6 मैचों में खेलने के बावजूद अपनी टीम के लिए टॉप स्कोरर रहे थे। रॉय ने 50.50 के औसत और 170.22 के स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने दो अर्द्धशतक और एक शतक जमाया था। ग्लेडियेटर्स की टीम लीग में पांचवें नंबर पर रही थी। 

यह भी पढ़ें: 

24 साल बाद पाकिस्तान पहुंची इस देश की क्रिकेट टीम, दहशत ऐसी की सुरक्षा में लगा दिए 4,000 सुरक्षाकर्मी

Record: रोहित बने सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी, जानें टॉप-5 में कौन-कौन, विराट रेस में काफी पीछे

हार्दिक पांड्या ने शुरू की इस टूर्नामेंट की तैयारी, जल्द ही पूरी टीम के साथ इस जगह लग सकता है प्रैक्टिस कैंप