सार

आईपीएल की मिनी नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाला है। इस नीलामी में 400 से अधिक खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी टीमें बोली लगाएंगी। इनमें ज्यादातर युवा खिलाड़ी शामिल हैं। लेकिन भारत सहित दुनिया के 5 सबसे उम्रदराज प्लेयर भी नीलामी का हिस्सा होंगे।
 

IPL Mini Auction Updates. आईपीएल की मिनी नीलामी में कुल 405 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। इनमें से 273 प्लेयर भारतीय हैं जबकि 132 खिलाड़ी दुनिया के दूसरे देशों के हैं। सभी 10 फ्रेंचाइजी को कुल मिलाकर 87 स्लॉट भरने हैं। माना जा रहा है कि आईपीएल 2023 में कुछ पुराने दिग्गज वापसी करने वाले हैं, वहीं कुछ यंग प्लेयर्स भी नजर आएंगे। हम आपको 5 ऐसे उम्रदराज खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जो आईपीएल 2023 की नीलामी के लिए उपलब्ध रहेंगे। अब यह देखना है कि किस खिलाड़ी की किस्मत चमकती और किनको कोई खरीदार नहीं मिलता है। 

40 साल के अमित मिश्रा- आईपीएल के मिनी ऑक्शन में भारत की तरफ से शामिल होने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी का नाम अमित मिश्रा है। पूर्व भारतीय लेग स्पिनर आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे प्लेयर हैं। 244 टी20 मैच में इनके नाम कुल 272 विकेट हैं। 

37 साल के मोहम्मद नबी- अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और बेहतरीन ऑलराउंडर मोहम्मद नबी भी आईपीएल की नीलामी में शामिल होंगे। हाल ही में संपन्न टी20 वर्ल्ड कप में नबी का फार्म देखने लायक रहा। कुल 104 टी20 में इस बल्लेबाज ने 140 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वहीं 84 विकेट भी हासिल कर चुके हैं।

37 साल के डेविड वीजा- नामिबिया के प्लेयर डेविड वीजा भी आईपीएल के ऑक्शन में शामिल होने वाले हैं। वे बेंगलुरू रॉयल चैलेंजर्स की तरफ से 15 मैच भी खेल चुके हैं। उन्होंने अपना नाम ऑक्शन में डाला है। हो सकता है कि कोई टीम उन्हें स्क्वाड में जगह दे।

36 साल के क्रिस्टियान जोनकर- साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी क्रिस्टियान जोनकर ने 2018 में भारत के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था। डोमेस्टिक क्रिकेट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है और माना जा रहा है कि उनकी गेंदबाजी स्किल्स के आधार पर फ्रेंचाइजी मेहरबान हो सकती हैं।

36 साल के सिकंदर रजा- जिम्बाबवे के स्टार ऑलराउंडर ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है। 2022 में गेंद और बल्ले से कमाल करने की वजह से उन्हें सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पा चुके हैं। टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में सिकंदर रजा का नाम भी है। इसलिए इन्हें कोई न कोई फ्रेंचाइजी जरूर खरीदने की कोशिश करेगी।

यह भी पढ़ें

एम्बाप्पे और मेसी ही नहीं, इन खिलाड़ियों ने फीफा विश्व कप 2022 में जीता पुरस्कार, देखें लिस्ट