सार
न्यूजीलैंड की एक वेबसाइट AccNZ ने जीत के बाद अपने सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीर पोस्ट की, जिसे देखकर हर भारतीय क्रिकेट फैन गुस्से से भर गया है। इस फोटो में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की बेइज्जती की गई है।
स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां पर हार जीत किसी की भी हो खिलाड़ी एक-दूसरे का सम्मान जरूर करते हैं। लेकिन जीत के नशे में समाचार एजेंसियां कई बार कुछ ऐसा कर जाती है, जो वाकई बहुत शर्मनाक होता है। कुछ ऐसा ही किया है न्यूजीलैंड (New Zealand) की एक वेबसाइट AccNZ ने। जिसने न्यूजीलैंड की जीत के बाद अपने सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीर पोस्ट की, जिसे देखकर हर भारतीय क्रिकेट फैन गुस्से से भर गया है।
जीत के नशे में खोया होश
दरअसल, बुधवार को में साउथैम्प्टन में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम को आठ विकेट से न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने ये सीरीज अपने नाम की और पहली ट्रॉफी का चैंपियन बना। जिसके बाद न्यूजीलैंड की एक वेबसाइट ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की गई जो बेहद शर्मनाक है। दरअसल, इस फोटो में एक लड़की ने एक पुरुष के गले में पट्टा बांध रखा है। लड़की की तस्वीर को न्यूजीलैंज के बॉलर काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) के रूप में बताया गया है, जबकि जिस इंसान के गले में पट्टा बांधा गया है उसे भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम दिया गया है। इस फोटो के वायरल होने के बाद लोग इस वेबसाइट और न्यूजीलैंड के प्रति अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
काइल जैमीसन ने किया था कोहली को आउट
बता दें कि काइल जैमीसन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच की दोनों ही पारियों में विराट कोहली को आउट किया था। पहली पारी में उन्होंने विराट कोहली को 44 रन पर एलबीडब्ल्यू किया, तो दूसरी पारी में 13 रन पर विकेट के पीछे वीजे उलिंग के हाथों उन्हे कैच आउट कराया। न्यूजीलैंड की ओर से जैमीसन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहें। उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट और दूसरी पारी में 2 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच भी बनाया गया। भले ही ये मैच न्यूजीलैंड की टीम ने जीता हो, पर दोनों ही टीम एक दूसरे की जीत और हार का सम्मान करते हैं। लेकिन न्यूजीलैंड की वेबसाइट खिलाड़ियों और फैंस की भावना का सम्मान करना भूल गई और ये घिनौनी हरकत कर डाली, किसी की भी गले से नीचे नहीं उतर रही है। लोग इस वेबसाइट को बैन करने की बात कर रहे हैं। बता दे कि, इंस्टाग्राम पर यह वेबसाइट सर्टिफाइड है और उसके 45 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
मैच के दौरान भी कीवियों ने उतारी थी शर्ट
इससे पहले फाइनल मैच के दौरान भी न्यूजीलैंड टीम के फैंस ने स्टेडियम में अपनी शर्ट उतार दी थी। सोशल मीडिया पर उनकी इस हरकत की खूब आलोचना हो रही थी। इसके बाद न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशाम ने इस दुर्व्यवहार के लिए माफी मांगी और ट्वीट कर लिखा था कि 'हां, बिल्कुल मैं इस घृणित व्यवहार के लिए माफी चाहता हूं। लोगों की हिम्मत कैसे हुई 'नोट चेक करने' और अपनी टी-शर्ट इधर-उधर लहराने की'। बता दें कि, भारत और न्यूजीलैंड की टीम एक दूसरे के साथ अच्छ रिलेशन शेयर करती है। आईपीएल में काइल जैमीसन कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम के खेलते हैं। वहीं, WTC से पहले विराट कोहली से एक सवाल भी पूछा गया था। जिसके जवाब में उन्होंने कहा था कि, इस बात में कोई शक नहीं कि केन विलियमसन की अगुआई वाली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बेहद विनम्र स्वभाव के हैं।
ये भी पढ़ें- IPL के बाद इस तारीख से खेला जाएगा टी-20 वर्ल्ड कप, भारत की जगह UAE शिफ्ट में होगी सीरीज- सोर्स