सार
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) में बड़ा बदलाव किया गया है और चेयरमैन रमीज रजा (Ramiz Raja) को बर्खास्त कर दिया गया है। रमीज रजा की जगह नजम सेठी को पीसीबी की कमान सौंपी गई है। पाकिस्तान क्रिकेट में पिछले कुछ दिनों से बदलाव को लेकर चर्चा की जा रही थी।
Pakistan Cricket Board. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज रजा को बर्खास्त कर नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद से ही रमीज रजा और पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम फैंस के निशाने पर रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप से पहले भी पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ियों ने पीसीबी और चयन समिति की मनमानी को लेकर सवाल उठाए थे। वहीं, रमीज रजा की बात करें तो वे पिछले कुछ महीनों से सिर्फ भारत विरोधी बातों को हवा दे रहे थे जबकि उनकी टीम लगातार मैच हार रही थी। संभवतः इन्हीं कारणों की वजह से उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री ने दी मंजूरी
जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाद शरीफ ने पीसीबी के अगले अध्यक्ष के तौर पर नजम सेठी के नाम को मंजूरी दे दी है। नजम सेठी 2018 में इस पद से हटे थे और इससे पहले 2013-14 में भी वे पीसीबी प्रेसीडेंट के तौर पर काम कर चुके हैं। हालांकि रमीज रजा ने अभी इस्तीफा नहीं दिया है बल्कि यह भी माना जा रहा है कि वे इस फैसले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के मूड में हैं।
15 महीने रहा रजा का कार्यकाल
रमीज रजा ने सितंबर 2021 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रेसीडेंट का पदभार संभाला था और उनका कार्यकाल सिर्फ 15 महीने ही चल सका। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने रमीज रजा को पीसीबी का प्रेसीडेंट नियुक्त किया था। पीसीबी अध्यक्ष का कार्यकाल 3 वर्ष का होता है लेकिन इमरान सरकार गिरने के बाद से ही उन पर तलवार लटक रही थी और अंततः उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
बयान और विवाद रहे साथ
रमीज रजा भले ही पीसीबी के अध्यक्ष रहे लेकिन वे हमेशा अपने बयानों की वजह से विवादों में घिरते रहे। कुछ दिन पहले ही जब एशियन क्रिकेट काउंसिल के प्रेसीडेंट जय शाह ने 2023 के एशिया कप को लेकर बात की तो रमीज रजा काफी तीखी टिप्पणी की। भारतीय पक्ष का कहना है कि वे पाकिस्तान की जगह न्यूट्रल वेन्यू पर मैच खेलेंगे जबकि रमीज रजा ने भारत की मेजबानी में होने वाले विश्व कप में पाकिस्तान के न शामिल होने तक की धमकी दी।
यह भी पढ़ें