सार
पीड़िता के बयान से मुकरने के बाद पाक क्रिकेटर यासिर शाह (Yasir Shah) रेप मामले में रिहा हो गए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क: नाबालिग लड़की से रेप में नामजद पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह (Yasir Shah) को पीड़िता के मुकर जाने के बाद सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया है। लड़की के अपने बयान से मुकरने के बाद यासिर का नाम एफआईआर (FIR) से हटा दिया गया है।
इस्लामाबाद के शालीमार पुलिस स्टेशन से एक पूरक रिपोर्ट में कहा गया है, "पीड़िता ने स्वीकार किया कि यासिर शाह का नाम गलत बयानी के कारण प्राथमिकी में शामिल किया गया था। यासिर शाह का कथित बलात्कार के मामले से कोई लेना-देना नहीं है।"
इससे पहले, लड़की की चाची ने यासिर के दोस्त फरहानुद्दीन पर बंदूक की नोक पर उसकी भतीजी के साथ बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए एक प्राथमिकी दर्ज की थी, और यह भी कहा था कि यासिर ने चाची को धमकी दी थी जब वह फरहानुद्दीन के खिलाफ शिकायत दर्ज करना चाहती थी।
दांव पर लगा था यासिर शाह का करियर
इन दोनों के खिलाफ 19 दिसंबर को पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 292-बी (चाइल्ड पोर्नोग्राफी) और 292-सी (बलात्कार की सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले के चलते यासिर क्रिकेट करियर और सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी।
पीसीसी ने क्या कहा था
मामला प्रकाश में आने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने कहा था, "हमने देखा है कि हमारे केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों में से एक के खिलाफ कुछ आरोप लगाए गए हैं। पीसीबी वर्तमान में अपने स्तर पर जानकारी एकत्र कर रहा है और केवल तभी टिप्पणी करेगा जब पूरे तथ्य सामने और स्पष्ट होंगे।"
यासिर शाह का क्रिकेट करियर
यासिर शाह ने पाकिस्तान की ओर से 46 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें इनके नाम 235 दर्ज हैं। 25 वनडे मैचों में उन्होंने 24 विकेट लिए हैं। उन्होंने 2 टी 20 इंटरनेशनल मैच भी खेलें हैं जिसमें उन्होंने एक भी विकेट नहीं लिया है। उन्होंने टेस्ट में 847 रन बनाए हैं, वहीं वनडे में 127 और टी 20 में 11 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें:
India vs South Africa: विराट कोहली और ऋषभ पंत की रिकॉर्ड साझेदारी, सचिन-सहवाग की जोड़ी पहले नंबर पर
Bhanuka Rajapaksa: संन्यास लेने के 10 दिन बाद ही इंटरनेशनल क्रिकेट में वापस लौटा यह क्रिकेटर