सार
वाटसन ने चेन्नई के एक स्कूल के कार्यक्रम में कहा , ‘‘ धोनी के पास कौशल की कोई कमी नहीं। यह फैसला उनका होगा। उनमें फुर्ती की कोई कमी नहीं है, वह विकेटों के बीच में शानदार तरीके से दौड़ लगाते है और विकेटकीपिंग में भी लाजवाब है। वह जो भी फैसला करेंगे वह सही होगा क्योंकि उन्हें पता है कि उनमें कितना क्रिकेट बचा है।’’
चेन्नई: आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और चेन्नई सुपरकिंग्स के हरफनमौला शेन वाटसन ने कहा कि 'यह महेन्द्र सिंह धोनी पर निर्भर करता है कि वह कब संन्यास का फैसला करते है हालांकि वह अब भी शानदार तरीके से खेल रहे है'।
शेन वाटसन ने कहा, 'कोहली हैं सफल कप्तान'
उन्होंने चेन्नई के एक स्कूल के कार्यक्रम में कहा , ‘‘ धोनी के पास कौशल की कोई कमी नहीं। यह फैसला हालांकि उन्हें ही करना है। उनमें फुर्ती की कोई कमी नहीं है, वह विकेटों के बीच में शानदार तरीके से दौड़ लगाते है और विकेटकीपिंग में भी लाजवाब है। वह जो भी फैसला करेंगे वह सही होगा क्योंकि उन्हें पता है कि उनमें कितना क्रिकेट बचा है।’’आस्ट्रेलिया के इस पूर्व दिग्गज ने विराट कोहली की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘कोहली ने भारतीय टीम के साथ अच्छा काम किया है। वह हर रूप में अच्छा खेलते है। वह अभी जो भी कर रहे है उससे टीम को फायदा हो रहा है और टीम उनकी कप्तानी का लुत्फ उठा रही है।’’
मजबूत है भारतीय टीम
यह पूछे जाने पर कि क्या स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग के नेतृत्व में अतीत के ऑस्ट्रेलियाई पक्ष में भारत हावी हो सकता है, उन्होंने जवाब में कहा, "इसे दोहराने में मुश्किल होने वाली है,लेकिन कोई कारण नहीं है कि भारत ऐसा नहीं कर सकता। " उन्होंने कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत को सभी पहलुओं में गहराई मिली है। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण। भारतीय क्रिकेट में गहराई अविश्वसनीय रूप से मजबूत है। ''
स्मिथ और वार्नर की वापसी से ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिली मजबूत
वाटसन ने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया अच्छा कर रही थी और बॉल टैंपरिंग बैन से स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की वापसी के बाद टीम मजबूत थी। "ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पिछले साल या तो अपने मुद्दों को रखा है। अब जब स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर वापस आ गए हैं और अच्छी तरह से बस गए हैं, तो यह एक बहुत मजबूत टीम है।