सार

टी20 वर्ल्ड का आगाज 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले टी20 विश्वकप की चैंपियन भी है। इस बार भी यह टीम चैंपियनशिप जीतने की प्रबल दावेदार है क्योंकि विश्वकप उनके ही होम ग्राउंड पर खेला जाएगा। लेकिन हम आपको दिखा रहे हैं टी20 विश्वकप का फ्लैश बैक। इस बार हम 5 ग्रेट मोमेंट्स के बारे में बता रहे हैं।
 

Great Moments Of T20 World Cup History. भारतीय टीम ने टी20 विश्वकप की पहली ट्रॉफी जीती थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार विश्व का खिताब अपने नाम किया। अब तक हुए 6 टी20 विश्वकप में कई ऐसे भी पल जाए जब सबकी नजरें मैदान और खिलाड़ियों पर ही टिक गईं। पिछली बार की विजेता ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ एक ऐसा रिकॉर्ड जुड़ा है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। ऑस्ट्रलिया की टीम एक बार पाकिस्तान के खिलाफ एक ही ओवर में ताश के पत्तों की तरह ढह गई थी। वहीं विश्वकप जीतने के बाद कैरिबियाई ऑलराउंडर क्रिस गेल का गंगनम स्टाइल डांस आज भी क्रिकेट प्रेमी याद रखते हैं। आइए हम आपको ऐसे ही 5 ग्रेट मोमेंट्स के बारे में बताते हैं, जिनके बिना टी20 विश्वकप की चर्चा अधूरी ही रहेगी।

1. 2007 का इकलौता बॉल-ऑउट
2007 में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। पाकिस्तान की टीम ने भारतीय बैटिंग पर दबाव बनाया और 20 ओवर में 141 रन ही बना सकी। इसके बाद पाकिस्तान की बैटिंग शुरू हुई और उन्होंने ताबड़तोड़ रन बनाए। हालांकि मुकाबला कांटे का रहा और अंतिम गेंद पर पाकिस्तान को जीत के लिए सिर्फ 1 रन चाहिए था। लेकिन जबरदस्त फील्डिंग की वजह से मैच टाई हो गया। फिर टी20 का इकलौता बॉल-आउट हुआ जिसमें सहवाग, हरभजन और उथप्पा की गेदें स्टंप्स पर लगीं। वहीं पाकिस्तान के किसी गेंदबाज की बॉल स्टंप पर नहीं लग सकी। यह मैच भारत ने जीत लिया लेकिन स्टंप में गेंद मारने के बाद उथप्पा का सैनिकों की तरह फाइट सैल्यूट हर प्रशंसक को याद है।

2. ओवर में ऑस्ट्रेलिया के गिरे पांच विकेट
यह मोमेंट टी20 विश्वकप 2010 का है। मुकाबला पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया का था। उस मैच में शेन वाटसन, डेविड हसी, डेविड वार्नर ने गजब की बैटिंग की और टीम का स्कोर 19 ओवर में 5 विकेट पर 191 रनों तक पहुंचा दिया। इसके बाद 20वां ओवर लेकर मोहम्मद आमिर आए। शायद उन्हें भी पता नहीं था कि इस ओवर में क्या होने वाला है। लेकिन आमिर के इस ओवर में ऑस्ट्रेलिया के बाकी पांचों विकेट गिर गए और 1 भी रन नहीं बना। 19 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 191 पर 5 विकेट था वहीं 20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 20 ओवर 191 पर ऑलआउट हो गया। यह टी20 इतिहास का अकेला ओवर है जिसमें 5 विकेट गिरे और 1 भी रन नहीं बना।

3. क्रिस गेल का गंगनम स्टाइल 
2012 का टी20 विश्वकप वेस्टइंडीज की टीम ने जीता था। उस टूर्नामेंट में कैरिबियाई क्रिकेटर क्रिस गेल ने शानदार खेल दिखाया था और फाइनल तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। क्रिस गेल 2012 विश्वकप के हीरो रहे और 33 साल बाद वेस्टइंडीज की टीम विश्वकप जीतने में कामयाब हुई थी। लेकिन फैंस को कैरिबियाई टीम का सेलीब्रेशन आज तक याद है। खिताब जीतने के बाद पूरी टीम उत्साह में थी और ट्रॉफी उठाने के बाद क्रिस गेल ने गंगनम स्टाइल में शानदार डांस किया था। यह दर्शकों के लिए बोनस की तरह था क्योंकि ऐसा डांस किसी ने कभी नहीं देखा था।

4. युवराज सिंह के 6 छक्के
2007 का विश्वकप टूर्नामेंट भारतीय टीम ने शानदार तरीके से जीता था। टूर्नामेंट में फाइनल सहित दो बाद पाकिस्तान को हराने का कारनामा भारतीय टीम ने किया था। वहीं 2007 का टूर्नामेंट पूरी तरह से युवराज सिंह के नाम रहा जिन्होंने इंग्लिश प्लेयर स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में 6 छक्के जड़ दिए थे। तब युवराज सिंह ने 12 गेंद पर हाफ सेंचुरी लगाई थी, जो आज भी रिकॉर्ड है। युवराज सिंह के 6 छक्कों का मोमेंट्स हर भारतीय क्रिकेट फैन को याद है।

5. क्रीज के बाहर निकले ऑस्ट्रेलियाई
टी20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के साथ गजब के रिकॉर्ड जुड़े हुए हैं। 2007 के पहले एडीशन में टीम ऑस्ट्रेलिया पहला मैच जिम्बाबवे जैसी टीम से हार गई थी। इसके बाद भी हर टी20 विश्व कप में आस्ट्रेलिया सेमीफाइनल से आगे नहीं पहुंच पाई। ज्यादातर टूर्नामेंट में टीम लीग मैच के बाद ही बाहर हो गई। कई बार टीम के प्लेयर्स ने क्रीज के बाहर निकलकर शॉट लगाए जिसे सबसे फनी शॉट कहा जाता है। हालांकि आस्ट्रेलिया 2021 का विश्वकप जीतने में कामयाब रही थी।

यह भी पढ़ें

टी20 विश्वकप: दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज कौन? ताबड़तोड़ बैटिंग के खेल में इन 9 गेंदबाजों ने मचा दिया गदर