सार

टी20 विश्वकप में पहली भिड़ंत के लिए भारत और पाकिस्तान (Ind V/s Pak) की टीमें मेलबर्न पहुंच चुकी हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम के मेलबर्न पहुंचने का एक वीडियो शेयर किया है। वहीं पाकिस्तान की टीम भी मेलबर्न पहुंच चुकी है और दोनों टीमें शुक्रवार को अभ्यास करेंगी। रविवार को होने वाले महामुकाबले पर बारिश का भी साया पड़ सकता है। 
 

India V/S Pakistan. बीसीसीआई ने वीडियो शेयर करके टीम इंडिया के मेलबर्न पहुंचने की जानकारी दी है। टीम के खिलाड़ी फ्रेश नजर आ रहे हैं और पाकिस्तान से होने वाले मुकाबले से पहले वे मेलबर्न के मैदान पर शुक्रवार को प्रैक्टिस करेंगे। इस दौरान टीम इंडिया का जबरदस्त स्वागत किया गया और फैंस ने खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ भी लिए। हालांकि ऑस्ट्रेलिया में हो रही बारिश इस मैच में बाधा बन सकती है क्योंकि रविवार यानी 23 अक्टूबर को बारिश की संभावना 80 फीसदी से ज्यादा जताई गई है। हालांकि मेलबर्न ग्राउंड पर दुनिया का सबसे बेहतरीन ड्रेनेज व्यवस्था है। इसलिए माना जा रहा है कि भले की कम ओवर का मैच हो लेकिन लगातार बारिश नहीं हुई तो भारत-पाकिस्तान की शानदार भिड़ंत जरूर देखने को मिलेगी।

बिक चुकी हैं सारी टिकटें 
टी20 विश्वकप में भारत-पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मुकाबला देखने के लिए स्टेडियम में करीब 1 लाख दर्शक मौजूद रहेंगे। भारत-पाक मैच का इतना क्रेज था कि टिकटों की बिक्री शुरू होने के चंद घंटे में ही सारी टिकटें बिक गईं। वहीं भारत में एक कंपनी ने मल्टीप्लेक्स में लाइव मैच दिखाने की तैयारी की है और भारत में उसकी क्षमता करीब 1.5 लाख सीटों की है। वहीं स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स पर करोड़ों लोग इस मैच को लाइव देखेंगे। भारत-पाकिस्तान का मैच इसलिए भी दिलचस्प होने जा रहा है क्योंकि भारत को पिछली हार का बदला भी लेना है और पाकिस्तान को हराकर विश्वकप का विजय अभियान शुरू करना है। 

किसका-किससे होगा मुकाबला

  • रोहित शर्मा- शाहीन शाह अफरीदी
  • विराट कोहली- हारिस रउफ
  • हार्दिक पंड्या- शादाब खान
  • बाबर आजम- भुवनेश्वर कुमार
  • मुहम्मद रिजवान-अर्शदीप सिंह
  • मोहम्मद नवाज-हार्दिक पंड्या

पाकिस्तानी टीम का उड़ाया मजाक
उधर, पाकिस्तान की टीम भी भारत से मुकाबले के लिए मेलबर्न पहुंच चुकी है और टीम के फैंस ने उनका भी जोरदार स्वागत किया है। वहीं पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे पाकिस्तानी टीम का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं। दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक से पूछा गया कि पाकिस्तानी टीम की ताकत क्या है तो उन्होंने जवाब दिया कि मिडिल ऑर्डर। यह मजाक इसलिए है क्योंकि पाकिस्तानी टीम का मिडिल ऑर्डर कमजोर माना जा रहा है और कई मौकों पर यह साबित भी हुआ है। पाकिस्तान की मजबूती इनकी गेंदबाजी और ओपनिंग बैटिंग है। लेकिन पूर्व कप्तान ने मिडिल ऑर्डर को मजबूत बताकर मजाक उड़ाया है। 

यह भी पढ़ें

इंडिया की प्लानिंग कैसी- किस तरह पूरा होगा टी20 विश्वकप जीतने का सपना? कैप्टन रोहित ने दिए हर सवाल के जवाब