सार

टी20 विश्वकप (T20 World Cup) से पहले टीम इंडिया को दो वार्मअप मैच और दो प्रैक्टिस मैच खेलने हैं। पहला वार्मअप मैच तो टीम इंडिया (Team India) जीत गई थी लेकिन गुरूवार को खेला गया दूसरा वार्मअप मैच टीम इंडिया गंवा बैठी है। 
 

Team India losses 2nd Warm Up Match. वर्ल्ड कप टी20 से पहले दूसरे वार्मअप मैच में टीम इंडिया की करारी हार हुई है। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय टीम को 36 रनों से हरा दिया है। इस मैच में सूर्यकुमार यादव को रेस्ट दिया गया था लेकिन उनके बिना मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से ढह गया और टीम 169 रन नहीं बना सकी। 169 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में सिर्फ 132 रन ही बनाए और 36 रनों से मुकाबला गंवा दिया।

केएल राहुल की फिफ्टी
टीम इंडिया की ओर से सिर्फ केएल राहुल ने ही बढ़िया पारी खेली और 74 रन बनाए। राहुल ने 44 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। राहुल के अलावा कोई भी बल्लेबाज ठीक से नहीं खेल सका। रिषभ पंत ने सिर्फ 9 बनाए, दीपक हुड्डा ने 6 रन पर विकेट गंवा दिया। वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या 17 रनों की पारी खेल पाए। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज केली, लांस मॉरिस और मैकेंजी ने दो-दो विकेट चटकाकर भारतीय बैटिंग ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया।

अश्विन ने झटके 3 विकेट
भारतीय टीम की बॉलिंग की बात करें तो सिर्फ रविचंद्रन अश्विन ही फार्म में दिखे और 3 महत्वपूर्ण विकेट भी लिए। अश्विन के अलावा हर्षल पटेल ने 2 विकेट लिए। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 3 ओवर में 25 रन खर्च कर दिए और 1 विकेट लिया। भारतीय गेंदबाजी बहुत घातक नहीं रही और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने 168 रनों का टार्गेट भारत के सामने रखा। वहीं भारतीट बल्लेबाजी औसत रही और यह रन भी टीम चेस नहीं कर पाई।

सूर्या के बिना बिखरा मिडिल ऑर्डर
सूर्यकुमार यादव ने पहले वार्मअप मैच में फिफ्टी जड़ी थी और उसके बाद हार्दिक पंड्या ने भी कुछ अच्छे शाट्स लगाकर 30 गेंद पर 36 रन बना दिए थे। इस गुरूवार के मैच में टीम में सूर्यकुमार यादव नहीं थे। शुरूआती विकेट गिरने के बाद मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से चरमराता दिखा और टीम को 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ असली अग्नि परीक्षा होगी जब दोनों टीमें पहले प्रैक्टिस मैच में आमने-सामने होंगी।

यह भी पढ़ें

टी20 विश्वकप: दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज कौन? ताबड़तोड़ बैटिंग के खेल में इन 9 गेंदबाजों ने मचा दिया गदर