सार
वुमेंस एशिया कप का रॉबिन राउंड खत्म हो चुका है और भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान भी सेमीफाइनल में पहुंच गई है। दोनों टीमें मुकाबला जीतीं तो ऐतिहासिक खिताबी भिंडंत देखने को मिल सकती है।
Women's Asia Cup Cricket. वुमेंस एशिया कप का पहला सेमीफाइनल 13 अक्टूबर यानी गुरूवार को खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइन अगले दिन 14 अक्टूबर को होगा। पहले सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला थाइलैंड से होगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान बनाम श्रीलंका खेला जाएगा। थाईलैंड की टीम पहली बार एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंची है। वहीं भारतीय महिलाएं 8वीं बार सेमीफाइनल खेलने जा रही हैं। मंच सेट हो चुकी है और भारत-पाक अपने मुकाबले जीतते हैं तो फिर एक और हाईवोल्टेज खिताबी जंग देखने को मिलेगी।
टॉप पर रहीं भारत-पाक टीमें
भारतीय महिलाओं ने वुमेंस एशिया कप क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है। भारतीय महिलाओं ने 6 मैचों में से 5 में जीत हासिल की और 10 अंको के साथ लीग में टॉप पर रही। भारतीय टीम 1 मुकाबला पाकिस्तान से हार गई थी। वहीं पाकिस्तान की टीम ने भी 10 अंकों के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई है। थाईलैंड की टीम ने कुछ मैचों में बेहतर खेल दिखाया और चार मुकाबले जीतने में कामयाब रही। वहीं श्रीलंका की टीम शुरूआत में पिछड़ी लेकिन भरपाई करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर पूरा कर लिया।
श्रीलंका और थाईलैंड हैं डार्क हार्स
वुमेंस एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की बात करें तो श्रीलंका की टीम ने शानदार वापसी करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वहीं थाईलैंड की खिलाड़ियों ने भी गजब का खेल दिखाया है। पुरूष एशिया कप में भी श्रीलंका की टीम इसी तरह लड़खड़ाते हुए सेमीफाइनल में पहुंची थी लेकिन खिताब पर कब्जा जमा लिया। क्रिकेट फैंस भले ही चाहते हैं कि भारत-पाकिस्तान अपने मैच जीतकर फाइनल में भिड़ें लेकिन श्रीलंका और थाइलैंड को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है।
कब और कहां देखें मैच
पहला सेमीफाइनल मैच 13 अक्टूबर को बांग्लादेश के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच सुबह 8 बजे खेला जाएगा। मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें