सार
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Womens Cricket Team) को महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 (Womens Cricket World Cup 2022) के अपने पांचवें मुकाबले में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अंतिम ओवर तक चले रोमांचक संघर्ष में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Womens Cricket Team) को महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 (Womens Cricket World Cup 2022) के अपने पांचवें मुकाबले में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अंतिम ओवर तक चले रोमांचक संघर्ष में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया। 278 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी कंगारू टीम ने 49.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की जीत की नायिका रही कप्तान मेग लेनिंग जिन्होंने 97 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को दमदार जीत दिला दी।
शतक से चूकी लेनिंग, हेली की दमदार पारी
कंगारू कप्तान मेग लेनिंग मात्र तीन रनों से भारत से खिलाफ शतक से चूक गई। हालांकि उन्होंने 107 गेंदों में 97 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत की दिलाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने पारी के दौरान 13 चौके जमाए। इसके अलावा एलिसा हेली ने 65 गेंदों में 72 रनों की शानदार पारी खेली। 110.77 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए हेली ने पारी में 9 चौके जमाए। हेली ने हैंस के साथ पहले विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दी। भारतीय टीम को मैच से बाहर करने का आधा काम इसी साझेदारी ने किया। रिचेल हैंस 53 गेंदों में 43 रन बनाकर पूरा का शिकार बनी।
यह भी पढ़ें: Womens World Cup 2022: महिला क्रिकेट की 'सचिन' मिताली राज ने रच दिया इतिहास
हर बल्लेबाज ने दिया जीत में योगदान, सेमी में पहुंची ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में हर बल्लेबाज ने जीत में अहम योगदान दिया। वर्ल्ड चैंपियन के तमगे के साथ मैदान में उतरी टीम ने सच में चैंपियंस वाला ही खेल दिखाया। ऐसा नहीं है कि भारत द्वारा खड़ा किया गया स्कोर आसानी से पार किया जा सकता था, लेकिन शानदार बल्लेबाजी के कारण लक्ष्य छोटा पड़ गया। एलिसा पैरी ने 51 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली। इसके अलावा बेथ मूनी ने 20 गेंदों में नाबाद 30 रनों की पारी खेलकर जीत की औपचारिकता पूरी की। ताहिला मैक्ग्राथ शून्य पर नाबाद रहीं। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया टीम ने सेमीफाइनल का टिकट भी कटा लिया है।
बेअसर गेंदबाजी रही हार का सबसे बड़ा कारण
इस बड़े मैच में हार का सबसे बड़ा कारण रहा खराब गेंदबाजी। बल्लेबाजों ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर अपना काम कर दिया था, लेकिन गेंदबाजों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर टीम को हार की ओर धकेल दिया। टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी झूलन गोस्वामी ने 6.70 की इकोनॉमी से रन लुटाए। 9.3 ओवर गेंदबाजी कर उन्होंने 64 रन लुटा दिए। इस दौरान वे एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं रही। पिछले मैच में वे मुश्किल से 1 विकेट ले पाई थी।
यह भी पढ़ें: Womens World Cup 2022: झूलन गोस्वामी ने पूरी की 'डबल सेंचुरी', ऐसा करने वाली दुनिया की दूसरी क्रिकेटर
पिछले मैच की स्टार गेंदबाज मेघना सिंह का जादू इस मैच में कहीं भी नजर नहीं आया। उन्होंने 6.80 की इकोनॉमी ने 10 ओवर में 68 रन लुटा दिए। इस दौरान 5 गेंदें वाइड भी फेंकी। वे केवल एक विकेट लेने में कामयाब हो सकीं। स्नेह राणा ने 10 ओवर में 56 रन देकर 1 विकेट लिया। पूजा वस्त्रकर टीम की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रही। उन्होंने 43 रन देकर रिचेल हैंस और एलिसा पैरी का विकेट लिया।
शानदार बल्लेबाजी के बावजूद हारा भारत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 277 रन बनाए। हालांकि बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर गेंदबाजों की नाकामी भारी पड़ गई। भारत की ओर से कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने सर्वाधिक 68 रनों की पारी खेली। उन्होंने 96 गेंदों का सामना करते हुए पारी में 4 चौके और 1 छक्का जमाया। इसके अलावा यस्तिका भाटिया (Yastika Bhatia) ने 83 गेंदों में 59 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके जमाए। टीम की सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) 47 गेंदों में 57 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहीं। उन्होंने 121.28 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए पारी में 6 चौके जमाए।
यह भी पढ़ें: Womens World Cup 2022: वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ 'चैंपियंस' वाला प्रदर्शन, मिताली समेत 3 ने जमाई फिफ्टी
भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 11 के स्कोर पर ही टीम को ओपनर स्मृति मंधाना (10 रन) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद 28 के स्कोर पर टीम को शेफाली वर्मा (12 रन) के रूप में दूसरा झटका लगा। हालांकि इसके बाद कप्तान मिताली और यस्तिका ने पारी को संभालते हुए सम्मानजनक स्कोर पर तक पहुंचाया। अंतिम ओवर्स में पूजा वस्त्रकर ने 28 गेंदों में नाबाद 34 रनों की पारी खेलते हुए अहम योगदान दिया। उन्होंने पारी में 1 चौका और 2 छक्के जमाए।
मिताली राज ने रचा इतिहास
टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज ने शनिवार को महिला क्रिकेट (Womens Cricket) में इतिहास रच दिया। मिताली महिला विश्व कप के इतिहास में सबसे अधिक अर्धशतक जमाने वाली खिलाड़ी बन गई। महिला विश्व कप के इतिहास में यह मिताली राज का 12वां अर्धशतक रहा। अब वह महिला विश्व कप में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गई हैं।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय मूल की लड़की से रचाई शादी, देखें वायरल तस्वीरें
मिताली के अलावा विश्व क्रिकेट में न्यूजीलैंड की पूर्व खिलाड़ी डेबी हॉकले के नाम भी विश्व कप में 12 अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है। अब इन दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों के नाम विश्व कप में सबसे अधिक (12 बार) फिफ्टी जमाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। मिताली राज के अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट करियर का यह 63वां अर्धशतक रहा।
झूलन गोस्वामी ने खेला रिकॉर्ड 200वां वनडे
भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच झूलन के इंटरनेशनल वनडे करियर का 200वां मैच रहा। महिला क्रिकेट में अब तक केवल दो ही खिलाड़ी 200 वनडे मैच खेलने में कामयाब हो सकी हैं। झूलन ऐसा करने वाली दुनिया की दूसरी महिला क्रिकेटर हैं। वैसे गर्व की बात ये है कि 200 वनडे मैच खेलने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर भी भारत से ही है। भारतीय कप्तान मिताली राज ने सबसे पहले 200 वनडे मैच खेलने की कीर्तिमान स्थापित किया था। वर्तमान में 230 वनडे मैच खेलकर वे दुनिया की सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली खिलाड़ी हैं।
यह भी पढ़ें:
महेंद्र सिंह धोनी के साथ विवाद पर ये बोले गौतम गंभीर, दोनों के रिश्ते को लेकर दिया बड़ा बयान
IPL 2022 Update: आईपीएल से बाहर हुआ इंग्लैंड का ये सबसे खतरनाक गेंदबाज