सार
पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह खुलेआम गैस पास करते नजर आ रहे हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क: वर्ल्ड क्रिकेट (cricket) में जब भी किसी धुआंधार बल्लेबाज का नाम लिया जाता है तो सबसे पहले जहन में सिक्सर किंग युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का नाम ही आता है। अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से बड़े से बड़े बॉलर की हवा टाइट कर देने वाले युवी पाजी इस बार अपनी हवा निकलने से ही खुद को नहीं रोक पाए। जी हां, हम बात कर रहे हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे युवराज सिंह के एक वीडियो की, जिसे उन्होंने खुद सोमवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में युवी खुलेआम गैस कांड (Fart) करते नजर आ रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते युवराज सिंह का यह फनी वीडियो...
सोमवार को भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह गैस पास करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, युवी ने अपनी फार्ट का ब्लेम इंस्टाग्राम पर मढ़ दिया और लिखा कि- 'इसे इंस्टाग्राम पर दोष दें।' सोशल मीडिया पर युवराज सिंह का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक 50 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। तो वहीं उनकी वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच ने उनकी पोल खोल दी और कमेंट किया कि 'साउंड्स लाइक यू' (आप की तरह लगता है)। वहीं, एक अन्य युवक ने लिखा कि 'नहीं पाजी, ये इंस्टाग्राम नहीं है।'
यह भी पढ़ें: 2 साल बाद बेटे जोरावर से मिलकर भावुक हुए शिखर धवन, अपने 'जिगर के टुकड़े' के लिए लिखी दिल छू लेने वाली बात
बता दें कि युवराज सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम के एक फिल्टर का इस्तेमाल किया था। इस वजह से उनका मुंह टेढ़ा-मेढ़ा हो गया था। युवी इसी के साथ गाना भी गुनगुना रहे थे 'किन्ना सोणा तैनूं रब ने बनाया'। जिसके बाद वह खुद ही कहते हैं कि चल भग यहां से, गंदी शक्ल और उनकी खुद की हंसी छूट जाती है। उनका ये फनी वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
युवराज सिंह इसी साल 25 जनवरी को पापा भी बने हैं। उनकी वाइफ हेजल कीच (Hazel Keech) ने एक बेटे को जन्म दिया है। दोनों ने 30 नवंबर 2016 को फतेहगढ़ साहिब गुरुद्वारा में शादी की थी। शादी के 6 साल बाद उनके घर में बच्चे की किलकारी गूंजी है।
ये भी पढ़ें- साहा के इंटरव्यू और पत्रकार के धमकाने की बीसीसीआई करेगा जांच, जानिए पूरा मामला
वर्ल्ड चैंपियन कप्तान यश ढुल का बड़ा धमाका, पहले FC मैच में ही रच दिया इतिहास, मैच में लगे कुल 6 शतक