अभिषेक बच्चन के मेकअप आर्टिस्ट अशोक सावंत का निधन हो गया है। वो 27 सालों से अधिक समय से अभिषेक के साथ थे। अभिषेक ने एक भावुक पोस्ट में उन्हें याद करते हुए परिवार का हिस्सा बताया।
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल उनके मेकअप आर्टिस्ट अशोक सावंत का 9 नवंबर को निधन हो गया है। ऐसे में अभिषेक ने उनके साथ पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट लिया है। साथ ही उन्होंने बताया है कि अशोक पिछले कुछ सालों से बीमार थे, लेकिन फिर भी वो उनका मेकअप जरूर करते थे।
अभिषेक बच्चन ने लिखा इमोशनल पोस्ट
अभिषेक ने अपने मेकअप आर्टिस्ट अशोक सावंत के साथ फोटो शेयर कर इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘अशोक दादा और मैंने 27 सालों से ज्यादा समय तक साथ काम किया है। वो मेरी पहली फिल्म से ही मेरा मेकअप करते आ रहे हैं। वो सिर्फ मेरी टीम का हिस्सा नहीं थे, बल्कि मेरे परिवार का हिस्सा भी थे। उनके बड़े भाई दीपक लगभग 50 सालों से मेरे पिता के मेकअप मैन रहे हैं। पिछले कुछ सालों से वो बीमार थे, इसलिए हमेशा मेरे साथ सेट पर नहीं आ पाते थे, लेकिन जब भी मैं शूटिंग कर रहा होता था, एक भी दिन ऐसा नहीं होता था जब वो मेरा हालचाल न पूछते हों। वो यह सुनिश्चित करते थे कि उनका असिस्टेंट मेरे मेकअप का ध्यान रखे। वो बेहद प्यारे, सौम्य और मिलनसार इंसान थे। उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती थी। उनके बैग में हमेशा कुछ लाजवाब नमकीन चिवड़ा या भाकर वड़ी रखी रहती थी। कल रात हमने उन्हें खो दिया।’
ये भी पढ़ें..
Bigg Boss 19 के अभिषेक बजाज ने किया इन 4 फिल्मों में काम, सबकी सब हुईं सुपरफ्लॉप
Bigg Boss 19: नीलम गिरी-अभिषेक बजाज ने 80 दिन में कितना कमाया, किसकी जेब ज्यादा भारी
अभिषेक शूटिंग से पहले लेते थे अपने मेकअप आर्टिस्ट का आशीर्वाद
अभिषेक ने आगे कहा, 'जब भी मैं किसी नई फिल्म का पहला शॉट देता था, तब वो पहले व्यक्ति थे जिनके पैर छूकर मैं उनका आशीर्वाद लेता था। अब से मुझे स्वर्ग की ओर देखना होगा और यह जानना होगा कि आप नीचे देख रहे होंगे और मुझे आशीर्वाद दे रहे होंगे। दादा, आपके प्यार, आपकी देखभाल, आपकी गरिमा, आपकी प्रतिभा और आपकी मुस्कान के लिए धन्यवाद। जब मैं इस बारे में सोचता हूं कि मैं काम पर जाऊंगा आपके बिना, तब-तब मेरा दिल टूट जाता है। मैं प्रार्थना करता हूं कि आप शांति से रहें और जब हम फिर मिलेंगे तब मैं आपके गले लगने का इंतजार करूंगा। शांति और खुशी में आराम करें अशोक सावंत।'
