सार

अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स की रिलीज को 7 दिन पूरे हो गए हैं। फिल्म की कमाई में अब गिरावट देखने को मिल रही है। अभी भी मूवी 100 करोड़ क्लब में एंट्री नहीं ले पाई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) की फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) की रिलीज को हफ्ताभर पूरा हो गया है। हालांकि, फिल्म अभी भी 100 करोड़ क्लब में एंट्री नहीं मार पाई। वहीं, आपको बता दें कि शुक्रवार को शाहिद कपूर की फिल्म देवा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, तो अब स्काई फोर्स को बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी से टक्कर मिलेगी। इसी बीच स्काई फोर्स का 7वें दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है। फिल्म ने सातवें दिन 5.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। सामने आ रहे कमाई के आंकड़ों को देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म का बिजनेस अब गिरता जा रहा है। फिल्म ने अभी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 86.50 करोड़ का कारोबार किया है।

ये भी पढ़ें… कौन है बॉलीवुड की वो दबंग हसीना, जिसने लिया था अंडरवर्ल्ड Don से पंगा

बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की स्काई फोर्स

गणतंत्र दिवस के मौके पर 24 जनवरी को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स को शुरुआत में शानदार रिस्पॉन्स मिला। फिर धीरे-धीरे फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 12.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन फिल्म ने 22 करोड़ कमाए। तीसरे दिन स्काई फोर्स की कमाई 28 करोड़ रही। फिर पहले सोमवार से कमाई की रफ्तार धीमी पड़ी। चौथे दिन फिल्म ने 7 करोड़ तो पांचवें दिन 5.75 करोड़ का बिजनेस किया। छठे दिन फिल्म 6 करोड़ ही कमाई। वहीं, 7वें दिन फिल्म का कलेक्शन 5.50 करोड़ रहा। फिल्म को 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेने अभी और मशक्कत करनी होगी। फिल्म अभी तक 86.50 करोड़ कमा पाई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मूवी ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं।

शाहिद कपूर की फिल्म देवा से टक्कर

अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स की टक्कर अब बॉक्स ऑफिस पर शाहिद कपूर की फिल्म देवा से होगी। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि देवा की रिलीज के साथ स्काई फोर्स की कमाई पर असर पड़ेगा। शाहिद की फिल्म को रिलीज के साथ दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है। फिल्म जबरदस्त एक्शन-थ्रिलर से भरपूर है।

ये भी पढ़ें…

कौन है MasterChef का हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट, किसे मिल रही कितनी फीस

अक्षय कुमार का सबसे लकी टाइटल, जिसपर बनीं 8 फिल्में, सबने मचाया कोहराम