अमिताभ बच्चन ने इस बार नवरात्रि से पहले अपने घर के बाहर जमा फैंस को डांडिया स्टिक और हेलमेट बांटे हैं। उनकी यह पहल ‘हेलमेट मैन’ राघवेंद्र कुमार से इंस्पायर थी। वे KBC 17 होस्ट कर रहे हैं।वे 'कल्कि 2898 ईस्वी' में नजर आए थे। 

Amitabh Bachchan Distributes Helmets: अमिताभ बच्चन 1982 से हर रविवार को अपने घर के बाहर फैंस से मिलते रहे हैं। इस रस्म के दौरान सैकड़ों फैंस इस दिग्गज एक्टर की एक झलक पाने के लिए एक्साइटेड रहते हैं। हालांकि वह अक्सर हाथ हिलाते हैं और थोड़ी देर बातचीत करते हैं, लेकिन इस हफ़्ते उनमें एक सुरक्षा का संदेश भी था। एक्टर ने नवरात्रि से पहले अपने फैंस को डांडिया स्टिक भी बांटी।

अमिताभ बच्चन ने शेयर किया हेलमेट बांटने का वीडियो

अपने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) हैंडल पर शेयर किए गए एक वीडियो में, बच्चन ने बताया कि हेलमेट बांटने का उनका फैसला कुमार के काम से प्रभावित था। उन्होंने लिखा, "केबीसी में 'हेलमेट मैन' से मिलकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ... जो बाइक सवारों की सेफ्टी के लिए स्वेच्छा से हेलमेट बांटते हैं। यह मेरे लिए एक सीख है... इसलिए मैंने रविवार के फैन मीट में उन्हें फॉलो किया और जितने लोगों को हो सका, उन्हें डांडिया स्टिक और हेलमेट बांटे। हर दिन एक सीख है।"

ये भी पढ़ें- 
क्या 'बुरी ताकतों' की वजह से परेश रावल ने छोड़ी थी Hera Pheri-3', प्रियदर्शन का बड़ा दावा

राघवेंद्र कुमार ने बिग बी को दिया स्पेशल मैसेज

बता दें कि राघवेंद्र कुमार ने सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों के लिए पूरे भारत में पहचान बनाई है। उन्होंने हज़ारों हेलमेट उन लोगों को डिस्ट्रीब्यूट किए हैं जिनके पास हेलमेट नहीं हैं और सड़क हादसों के खिलाफ अपना अभियान जारी रखते हैं। बच्चन के पोस्ट पर रिएक्ट देते हुए, कुमार ने आभार जताया और एक्टर के इस कदम को अपनी लाइफ का "सबसे बड़ा पुरस्कार" बताया।

कुमार ने लिखा, "आदरणीय @SrBachchan सर, आपके शब्द और आशीर्वाद मेरी लाइफ का सबसे बड़ा पुरस्कार हैं। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि हमारी पहली ही मुलाकात में मैं आपके दिल में सुरक्षा का बीज बो पाउंगा। लेकिन आपने सिर्फ़ दो दिनों में उस बीज को एक बड़े पेड़ में बदल दिया और दुनिया को यह मैसेज देकर, आपने इस रिश्ते को अमर बना दिया है।"उन्होंने आगे कहा कि बच्चन की भागीदारी ने सड़क दुर्घटना मुक्त भारत बनाने के उनके सपने को गति दी है।

Scroll to load tweet…


ये भी पढ़ें-
SRK और आर्यन खान की तुलना पर क्या बोले बॉबी देओल, किसने बताया 'खुरापाती'

अमिताभ बच्चन का वर्क फ्रंट

इस बीच, काम की बात करें तो बिग बी इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति के 17वें सीज़न को होस्ट कर रहे हैं।उन्हें आखिरी बार नाग अश्विन की फिल्म 'कल्कि 2898 ईस्वी' में देखा गया था, जिसमें उन्होंने अश्वत्थामा की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी भी थे।