धर्मेन्द्र का 24 नवंबर को निधन हो गया। 60 के दशक में फिल्म फूल और पत्थर से उनकी और मीना कुमारी की नजदीकियां बढ़ीं। इससे नाराज कमाल अमरोही ने ने उनसे बदला लेने की ठानी थी। जानते हैं, आखिर क्या है वो वाकया?
Dharmendra Passes Away: बॉलीवुड के हीमैन धर्मेन्द्र अब इस दुनिया में नहीं हैं। सोमवार 24 नवंबर को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनका अंतिम संस्कार मुंबई के विले-पारले श्मशान घाट पर किया गया। बता दें कि धर्मेन्द्र ने 1960 में आई फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उनकी पहली हिट फिल्म 1965 में रिलीज हुई 'फूल और पत्थर' है, जिसमें उनकी हीरोइन मीना कुमारी थीं।
धर्मेन्द्र से क्यों बदला लेना चाहते थे मीना कुमारी के पति
फिल्म 'फूल और पत्थर' में काम करने के दौरान धर्मेन्द्र और मीना कुमारी की नजदीकियां काफी बढ़ गई थीं। मीना कुमारी उन्हें शेर-ओ-शायरी सुनातीं, जो धर्मेन्द्र को काफी पंसद थी। जब ये बात मीना कुमारी के पति कमाल अमरोही को पता चली तो उन्होंने धर्मेन्द्र से बदला लेने की ठान ली।
धर्मेन्द्र से बदला लेने कमाल अमरोही ने उठाया ये कदम
फिल्म 'फूल और पत्थर' 1966 में रिलीज हुई थी। वहीं, मीना कुमारी के पति कमाल अमरोही ने 17 साल बाद 1983 में धर्मेन्द्र को लेकर 'रजिया सुल्तान' नाम की फिल्म बनाई। फिल्म के एक सीन में अमरोही ने धर्मेन्द्र का मुंह काला करवाया। बताया जाता है कि उन्होंने धर्मेन्द्र और मीना कुमारी के अफेयर से चिढ़कर सिर्फ बदला लेने के मकसद से जानबूझकर फिल्म में इस सीन को जुड़वाया था। हालांकि, जब लोगों को सच्चाई पता चली तो सब हैरान रह गए।
धर्मेन्द्र को मीना कुमारी ने ही दिलवाई थी फिल्म
फिल्मी गलियारों में उड़ती खबरों की मानें तो मीना कुमारी ने ही धर्मेन्द्र को फिल्म 'फूल और पत्थर' दिलवाई थी। बाद में ये उस साल की ब्लॉकबस्टर साबित हुई। कहा जाता है कि धर्मेन्द्र को इंडस्ट्री में स्थापित करने के लिए इस फिल्म का बड़ा हाथ था।
धर्मेन्द्र से जुदाई सह नहीं पाईं मीना कुमारी
कहते हैं कि धर्मेन्द्र और मीना कुमारी का रिश्ता करीब 3 साल तक चला। बाद में जैसे-जैसे वक्त बीता, धर्मेंद्र मीना कुमारी से दूर हो गए। कहते हैं कि धर्मेन्द्र से दूरियां बढ़ने के बाद मीना कुमारी का दिल ऐसा टूटा कि उन्होंने शराब पीना शुरू कर दिया था। यहां तक कि वो अपने पर्स में भी शराब की छोटी बोतल रखने लगी थीं। शराब की वजह से मीना कुमारी की तबीयत बिगड़ती चली गई और उन्हें लिवर सिरोसिस हो गया।


