- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Dhurandhar के 4:07 मि. के ट्रेलर में सिर्फ 2 सेकंड को दिखी हीरोइन, 3 विलेन, 2 हीरो नज़र आए
Dhurandhar के 4:07 मि. के ट्रेलर में सिर्फ 2 सेकंड को दिखी हीरोइन, 3 विलेन, 2 हीरो नज़र आए
आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर मंगलवार (18 नवम्बर) को रिलीज हुआ। ताबड़तोड़ एक्शन से भरा इस स्पाय एक्शन ड्रामा में हर किरदार को अच्छा-खासा स्थान दिया गया। जबकि 4.07 मिनट के इस ट्रेलर में इसकी हीरोइन सिर्फ 2 सेकंड के लिए दिखी हैं…

'धुरंधर' की हीरोइन कौन है?
‘धुरंधर’ के ट्रेलर में जो इकलौती हीरोइन आपको दिखीं, उनका नाम है सारा अर्जुन। 20 साल की सारा दिग्गज एक्टर राज अर्जुन की बेटी हैं। उम्र में वे रणवीर सिंह से 20 साल छोटी हैं। ट्रेलर में उनके किरदार से पर्दा नहीं उठाया गया है, लेकिन वे रणवीर सिंह के लव इंटरेस्ट की भूमिका में दिखेंगी और देखने में ऐसा लगता है कि वे एक पाकिस्तानी लड़की का किरदार निभा रही हैं।
'धुरंधर' के ट्रेलर में खतरनाक दिखे अर्जुन रामपाल
अर्जुन रामपाल ‘धुरंधर’ में विलेन की भूमिका में दिखाई देंगे। ट्रेलर में उनका खतरनाक अवतार देखने को मिला। यहां तक कि शुरुआत ही उनकी एंट्री से होती है। फिल्म में वे ISI के मेजर इकबाल के किरदार में नज़र आएंगे।
यह भी पढ़ें : Dhurandhar Trailer X Reaction: जानें रणवीर सिंह की फिल्म का 4.07 मिनट का ट्रेलर देख क्या बोले लोग?
अक्षय खन्ना 'धुरंधर' के दूसरे विलेन
‘धुरंधर’ के ट्रेलर अक्षय खन्ना भी बेहद खूंखार अवतार में दिखाई दिए। फिल्म में वे आतंकवादी रहमान डकैत की भूमिका में दिखाई देंगे। वे फिल्म के तीन प्रमुख विलेन्स में से एक होंगे।
'धुरंधर' में संजय दत्त का दमदार अवतार
‘धुरंधर’ के मुख्य विलेन्स में संजय दत्त शामिल हैं। फिल्म के ट्रेलर में उनका लुक दिखाया गया, जो काफी दमदार है। संजय दत्त इस फिल्म में एसपी चौधरी असलम के किदार में दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें : Dhurandhar Trailer: रणवीर सिंह की धुरंंधर का धुआंधार ट्रेलर, देखते ही खड़े हुए रोंगटे
'धुरंधर' में आर. माधवन पर टिकी सबकी नज़र
‘धुरंधर’ के ट्रेलर में आर. माधवन के लुक पर सबकी नज़र टिकी। वे फिल्म के एक हीरो हैं और उनके किरदार का नाम अजय सान्याल होगा, जो इंडियन इंटेलिजेंस के चीफ हैं। उनका लुक NSA अजीत डोभाल से मिलता-जुलता है।
'धुरंधर' में मुख्य किरदार रणवीर सिंह
रणवीर सिंह ‘धुरंधर’ के मुख्य किरदार और हीरो हैं। ट्रेलर में उनके किरदार का नाम धुरंधर ही बताया गया। वे इंडियन जासूस का रोल कर रहे हैं, जो पाकिस्तान में आतंकियों के खात्मे के मिशन पर हैं। उनके असली नाम से पर्दा संभवतः 5 दिसंबर 2025 को फिल्म की रिलीज के साथ ही उठेगा।