Dhurandhar Trailer X Reaction: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फैंस इसके एक्शन और विजुअल्स की तारीफ कर रहे हैं और इसे एक ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। वे 5 दिसंबर को फिल्म रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की मच अवेटेड फिल्म 'धुरंधर' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में शानदार सीन, एक्शन और जबरदस्त डायलॉग्स देखने को मिल रहे हैं। यह ट्रेलर देखकर सभी लोग खुशी से झूम उठे हैं। वहीं फैन्स सोशल मीडिया के जरिए बता रहे हैं कि उन्हें यह ट्रेलर कैसा लगा है। ऐसे में आइए जानते हैं इस ट्रेलर को देखकर लोगों ने क्या कहा।
'धुरंधर' ट्रेलर एक्स रिव्यू
फैंस 'धुरंधर' के ट्रेलर को बेहद शानदार बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'सीन, बीजीएम, प्रोडक्शन डिजाइन... धुरंधर बड़े पर्दे पर एक जबरदस्त विजुअल तमाशा साबित होने जा रही है। पूरी टीम का काम वाकई लाजवाब है!' दूसरे ने लिखा, 'हमने अभी क्या देखा? स्क्रीन पर रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस लाजवाब है। मैं 5 दिसंबर का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।' वहीं तीसरे ने लिखा, यह एक जबरदस्त फिल्म होगी। 'धुरंधर' अभी से एक ब्लॉकबस्टर बनने की तैयारी में लग गई है। क्या यह 5 दिसंबर 2025 जल्द ही नहीं आ सकती!' वहीं कुछ लोगों ने इसे ट्रोल करना शुरू कर दिया। जहां एक ने कहा, ‘बॉलीवुड अब भारत वर्सेस पाकिस्तान करना बंद कर दो। प्लीज साउथ सिनेमा से कुछ सीखो।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘रणवीर सिंह की पहली फिल्म झेला नहीं जाता और मेकर्स दूसरा पार्ट भी ला रहे हैं।’
ये भी पढ़ें..
4.07 मिनट के Dhurandhar ट्रेलर में 5 तीखे डायलॉग्स, तालियां बजाने को करेगा मन
Dhurandhar Trailer: रणवीर सिंह की धुरंंधर का धुआंधार ट्रेलर, देखते ही खड़े हुए रोंगटे
कब रिलीज होगी फिल्म 'धुरंधर' ?
'धुरंधर' के ट्रेलर में रणवीर सिंह का रौद्र अवतार लोगों के दिलों की धड़कनें बड़ा देता है। इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और आर. माधवन लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ऐसे में देखना खास होगा कि यह फिल्म लोगों को कितनी पसंद आती है।
