सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड स्टार गोविंदा (Govinda) को लेकर एक बार फिर बुरी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गोविंदा के सीने में अचानक दर्द होने के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया। बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही उन्हें गोली लगी थी और इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी। दरअसल, हुआ यूं कि गोविंदा शनिवार को एक चुनावी रैली के दौरान रोड शो कर रहे थे। इसी बीच अचानक उनके सीने में दर्द उठा और उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें हेलीकॉप्टर से मुंबई लाया गया। गोविंदा की तबीयत की खबर सुनकर उनके फैन्स चिंतित है।
कैसी है गोविंदा की तबीयत
मुंबई के अस्पताल में भर्ती गोविंदा की हालत अब कैसी है, उनके फैन्स जानना चाहते हैं। बता दें कि जलगांव में महायुति के लिए प्रचार कर रहे गोविंदा को एक रोड शो के दौरान सीने और पैर में दर्द हुआ,जिसके बाद उन्हें बीच में ही रोड शो छोड़कर मुंबई लौटना पड़ा। वहीं, गोविंदा के एक करीबी ने उनकी हेल्थ अपडेट दी है। उनका कहना है कि थकावट और हाल ही में लगी गोली की वजह से बैचानी हुई और पैर में दर्द होने लगा था। गोविंदा की हालत फिलहाल स्थिर हैं। वे आराम कर रहे हैं और चिंता करने की कोई बात नहीं है।
कैसे लगी थी गोविंदा को गोली
आपको बता दें कि करीब 47 दिन पहले गोविंदा सुबह-सुबह अपनी बंदूक की सफाई कर रहे थे और अचानक ये गिर गई और गोली चली, जो गोविंदा की पैर में लगी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उनकी सर्जरी कर गोली निकाली थी। कुछ दिन अस्पताल में रहने के बाद गोविंदा को डिस्चार्ज कर दिया गया था। डिस्चार्ज होने के बाद खुद गोविंदा ने मीडिया और फैन्स को अपनी तबीयत के बारे में जानकारी दी थी।
गोविंदा ने दी गई हिट फिल्में
आपको बता दें कि गोविंदा ने 1986 में आई फिल्म इल्जाम से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। उनकी पहली ही फिल्म उन्हें स्टार बना दिया था। इसके बाद गोविंदा रूके नहीं और उन्होंने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। हालांकि, अब वे काफी समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं।
ये भी पढ़ें...
वो 1 डिमांड जिसने उड़ाए 90s की इस सुंदरी के होश, फिर अचानक हुई इंडस्ट्री गायब
90s की 10 हसीनाएं बिना मेकअप दिखती हैं ऐसी, NO. 5 को देख लगेगा झटका