- Home
- Entertainment
- Bollywood
- तेरे बाप को गोली मार देंगे...Suniel Shetty को मिली गैंगस्टर की धमकी तो कैसे किया मामला हैंडल?
तेरे बाप को गोली मार देंगे...Suniel Shetty को मिली गैंगस्टर की धमकी तो कैसे किया मामला हैंडल?
अपनी फिल्म 'केसरी वीर' के प्रमोशन में व्यस्त सुनील शेट्टी ने एक बातचीत के दौरान जिंदगी के उस दौर को याद किया, जब उन्हें एक गैंगस्टर की ओर से खुली धमकी मिली थी। एक्टर ने यह भी बताया है कि उस वक्त उन्होंने पूरी सिचुएशन को कैसे हैंडल किया था।

यह 1990 के दशक की बात है, जब मुंबई में अंडरवर्ल्ड का बोलबाला था और आए दिन बॉलीवुड स्टार्स को उनकी ओर से धमकियों का सामना करना पड़ता था। सुनील शेट्टी भी उन एक्टर्स में शामिल हैं, जिन्होंने ऐसी धमकियों का सामना किया।
सुनील शेट्टी ने द लल्लनटॉप पॉडकास्ट के दौरान उस घटना को याद किया, जब उन्हें गैंगस्टर हेमंत पुजारी ने फोन पर धमकी दी थी। बकौल सुनील, "उस वक्त मुंबई शेट्टी लोग आक्रामक हुआ करते थे। क्योंकि वे उस तब दबे-कुचले समुदाय में शामिल थे। इसलिए शेट्टी लोगों और अंडरवर्ल्ड के बीच टेंशन बनी रहती थी। चूंकि में भी शेट्टी हूं। इसलिए गैंगस्टर्स सोचते थे कि अगर उन्होंने मुझे धमकाया और नुकसान पहुंचाया तो शेट्टी कम्युनिटी उन्हें पैसा देगी और उनके सामने झुक जाएगी।"
बकौल सुनील, "हेमंत पुजारी मुझे लगातार कॉल करता था। वह और उसके लोग मुझे पर्सनल नंबर, मेरे ऑफिस, मैनेजर और सभी जगह कॉल करते थे। उसे लगता था कि वह मुझे डरा देगा तो दूसरे शेट्टी अपने आप उससे डर जाएंगे और उसे फिरौती की रकम देंगे।"
शेट्टी ने आगे कहा, "एक बार उसने (हेमंत पुजारी) मुझे कॉल किया और कहा कि जब मेरे पिता मॉर्निंग वॉक पर जाएंगे तो वह गोली मारकर उनकी हत्या कर देगा। मुझसे यह बर्दाश्त नहीं हुआ। मैंने उसे गाली और उस पर चिल्लाते हुए कहा- जितना तू मेरे बारे में जानता है, उससे ज्यादा मैं तेरे बारे में जानता हूं। और मेरे पास तुझसे ज्यादा पैसा और कनेक्शन हैं। इसलिए मुझसे मत उलझना।"
सुनील शेट्टी कहते हैं, "सबकुछ रिकॉर्ड हुआ और फिर मैंने पुलिस से संपर्क किया। उन्होंने मुझे ऐसे गैंगस्टर्स पर आपा ना खोने आर उनके साथ गाली-गलौज ना करने की सलाह दी। क्योंकि वे गोली चलाने से पहले दूसरी बार नहीं सोचते।" सुनील शेट्टी के मुताबिक़, बॉलीवुड सेलेब्स को ऐसे कॉल आना आम बात थी, लेकिन वे कभी इनसे डरे नहीं।
सुनील शेट्टी की फिल्म 'केसरी वीर' 23 मई को रिलीज हुई है। फिल्म को बेहद बुरी शुरुआत मिली है। पहले दो दिन में यह फिल्म महज 51 लाख रुपए कमा पाई है। सुनील शेट्टी को आगे 'वेलकम टू दि जंगल', 'सन ऑफ़ सरदार 2' और 'हेरा फेरी 3' जैसी फिल्मों में देखा जाएगा।