खुशी कपूर ने कॉस्मेटिक प्रोसेस पर अपनी राय खुलकर जाहिर की है। उन्होंने कहा सर्जरी आजकल सिंपल सी बात है। कौन इसे कराता कौन नहीं। इसमें ना पड़कर हमें अपनी लाइफ जीना चाहिए। 

Khushi Kapoor Opens Up Cosmetic Procedures: ज़ोया अख्तर की फ़िल्म द आर्चीज़ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस' ख़ुशी कपूर ने कॉस्मेटिक प्रोसेस के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने अपने लुक में बदलाव की बात एक्सेप्ट की, लेकिन यह भी क्लियर किया कि लोगों के सोचने जितना उन्होंने खुद पर '10-20 चीज़ें' नहीं की हैं। ख़ुशी ने यह भी कहा कि सर्जरी करवाना उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि उन्हें अपने लुक्स को लेकर लोगों को धोखे में रखने की ज़रूरत महसूस नहीं होती।

लुक्स में बदलाव के लिए कॉस्मेटिक प्रोसेस नहीं गलत: खुशी
ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में खुशी ने बताया कि "इंटरनेट पर हमें फ़ॉलो करने वाले बहुत से प्रभावित होने वाले यूथ हैं। इसके अलावा, अगर हम अपने लुक के बारे में कुछ नहीं करते हैं, तो यह एक प्रॉब्लम है और लोग आपको आपके लुक के आधार पर आपको एग्जामिन करते हैं। अगर हम अपने लिए कुछ करते हैं, तो भी आपकी इनसिक्योरिटी को बढ़ावा देते हैं, इससे भी लोगों को दिक्कतें होती है। लोग कहेंगे कि उसको खुद को बदलने की क्या जरुरत थी, वो अपने लुक्स पर ही प्राउड क्यों नहीं कर सकती है। तो, आप किसी भी तरह से जीतने वाले नहीं हैं। मैं अपनी ज़िंदगी वैसे ही जीने वाली हूं जैसे मैं चाहती हूं।"

मैं ऐसी पैदा नहीं हुई थी: खुशी कपूर

ख़ुशी ने इसी इंटरव्यू में बताया कि वह इस तरह पैदा नहीं हुई थीं। अब जब सभी एक्टर खुद को संवारते हैं और प्राउड करना उनकी लाइफ कान का एक बड़ा हिस्सा बन जाता है, उन्हें अपने Appearance की परवाह है, लेकिन उन्होंने अपने चेहरे के बारे में कुछ भी नहीं बदला है। ख़ुशी ने साफ किया कि, "मैं ब्यूटी के unreal स्टेंडर्ड नहीं बनाना चाहती, इसलिए मैंने इस तरह दिखने के लिए जो भी प्रोसेस अपनाईं, उनके बारे में खुलकर बात की है।"