दुल्हन को छोड़ सलमान खान के पीछे भागे राहुल कनाल, इधर सारा खान ने दिखाया सेक्सी अंदाज, देखें वीडियो

सलमान खान ने मुंबई में पॉलिटिशियन राहुल कनाल की वेडिंग पार्टी अटेंड की, इस दौरान राहुल अपनी दुल्हन को छोड़कर दबंग खान को गेट तक विदा करने आए।  वहीं एक्ट्रेस  सारा खान ने व्हाइट ऑफ शोल्डर आउटफिट में दिए पोज़ देकर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा ।

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क । सलमान खान को बॉलीवुड में तकरीबन 30 साल हो चुके हैं, राजश्री फिल्म्स की मैंने प्यार किया के बाद उनका ग्राफ कभी नीचे नहीं आया है। 56 साल की उम्र में उनका टशन कम नहीं आया है। सलमान खान ने मुंबई में पॉलिटिशियन राहुल कनाल की वेडिंग पार्टी अटेंड की, इस दौरान राहुल अपनी दुल्हन को छोड़कर दबंग खान को गेट तक विदा करने आए। वहीं राहुल ने सलमान खान के पैर पड़कर उनका आशीर्वाद भी लिया ।

बी टाउन में साल की शुरुआत होते ही अवार्ड नाइट्स का आयोजन भी शुरु हो गया है। स्टारडस्ट अवार्डस नाइट के लिए बॉलीवुड डीवा ने अपने स्टनिंग अंदाज़ में एंट्री की, इस दौरान सारा खान ने व्हाइट ऑफ शोल्डर आउटफिट में दिए पोज़ देकर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। वीडियो में देखें सलमान खान और सारा खान का जुदा अंदाज़.... 

Related Video