- Home
- Entertainment
- Bollywood
- The Family Man Season 3 में मनोज बाजपेयी को कितनी फीस मिली? जानें बाकी 6 स्टार्स को क्या मिला
The Family Man Season 3 में मनोज बाजपेयी को कितनी फीस मिली? जानें बाकी 6 स्टार्स को क्या मिला
The Family Man Season 3 Starcast Fees: 'द फैमिली मन 3' 21 नवंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। इस सीरीज में मनोज बाजपेयी से लेकर जयदीप अहलावत तक लीड रोल में हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इस सीरीज की पूरी स्टारकास्ट को कितनी फीस मिली।

मनोज बाजपेयी
'द फैमिली मैन 3' में मनोज बाजपेयी, श्रीकांत तिवारी के रोल में देखई देंगे। इसके लिए उन्होंने 20.25 से 22.50 करोड़ रुपए फीस चार्ज की है।
जयदीप अहलावत
'द फैमिली मैन 3' सीरीज में जयदीप अहलावत विलेन के किरदार में दिखाई देंगे। इसके लिए उन्हें 9 करोड़ रुपए फीस मिली है।
निम्रत कौर
'द फैमिली मैन 3' के लिए निम्रत कौर को 8-9 करोड़ रुपए मिले हैं।
दर्शन कुमार
'द फैमिली मैन 3' में दर्शन कुमार मेजर समीर के किरदार में दिखाई दे रहे हैं। इसके लिए उन्हें 8-9 करोड़ रुपए फीस मिली है।
प्रियामणि
प्रियामणि ने 'द फैमिली मैन 3' मनोज बाजपेयी की पत्नी का किरदार निभाया है। इसके मेकर्स ने उन्हें 7 करोड़ रुपए दिए हैं।
शारिब हाशमी
'द फैमिली मैन 3' में शारिब हाशमी जेके तलपड़े का किरदार निभा रहे हैं। इसमें काम करने के लिए उन्हें 5 करोड़ रुपए सैलरी मिली है।
अश्लेषा ठाकुर
'द फैमिली मैन 3' में अश्लेषा ठाकुर ने मनोज बाजपेयी की बेटी 'धृति तिवारी' का किरदार निभाया है। उन्हें इसमें काम करने के लिए 4 करोड़ रुपए मिले हैं।