- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Pankaj Udhas Last Rite: पिता को अंतिम विदाई देते फूट-फूटकर रोई बेटी, ये सेलेब्स भी पहुंचे
Pankaj Udhas Last Rite: पिता को अंतिम विदाई देते फूट-फूटकर रोई बेटी, ये सेलेब्स भी पहुंचे
- FB
- TW
- Linkdin
पिता पंकज उधास को अंतिम विदाई देने पहुंची बेटी रीवा उधास फूट-फूटकर रोई। रीवा इस मौके पर काफी उदास नजर आईं।
गायक शंकर महादेवन भी पंकज उधास को अंतिम विदाई देने उनके घर पहुंचे। उनके चेहरे पर भी उदासी साफ दिखी।
जानेमाने तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन भी पंकज उधास के अंतिम दर्शन करने अपने साथियों के साथ पहुंचे।
पिता के अंतिम दर्शन करने पहुंचे पंकज उधास की बेटी रीवा इस मौके काफी उदास नजर आई। वे अपने आंसू नहीं रोक पा रही थी।
गजल गायक पंकज उधास का अंतिम संस्कार मुंबई के वर्ली शमशान घाट पर किया जाएगा।
पंकज उधास की अंतिम यात्रा की तैयारियां पूरी हो चुकी है। कुछ देर में उनकी बॉडी को शमशान घाट ले जाया जाएगा।
ये भी पढ़ें...
क्या है पंकज उधास की मौत की वजह? दोस्त अनूप जलोटा ने किया खुलासा
संजय दत्त की फिल्म में काम नहीं करना चाहते पंकज उधास, जानिए आखिर क्या थी वजह?