Saiyaara Actress Aneet Padda: फिल्म सैयारा की इस हर तरफ धूम है और ये अच्छा कलेक्शन भी कर रही है। इसी बीच मूवी की एक्ट्रेस अनीत पड्डा का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने एक खुलासा कर सभी को चौंका दिया है।
Saiyaara Actress Aneet Padda On Plucking Eyelashes: डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म सैयारा हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म को रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म से दो नए कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। दोनों इस वक्त हर तरफ छाए हुए हैं। इसी बीच अनीत का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने एक मजेदार खुलासा किया। इंटरव्यू जब उनसे पूछा गया कि कालेज या कभी भी आपने कोई ऐसा काम किया, जो बहुत ही अजीब था। अनीत ने जवाब दिया- "मैं 9 साल थी जब स्कूल में पढ़ती थी और मैंने अपनी आंखों की सारी पलकें उखाड़ ली, विश मांगने के लिए, ताकि मेरे सपने सच हो जाए। ये देखकर मेरी मां कहती थी- बेटा मैं तेरा क्या करूं।"
सैयारा एक्ट्रेस अनीत पड्डा के बारे में
अनीत पड्डा 22 साल की हैं और इस वक्त फिल्म सैयारा की वजह से छाई हुईं हैं। वैसे, तो सैयारा अनीत की पहली फिल्म है, लेकिन एक्टिंग की दुनिया में वे पहले ही कदम रख चुकी थी। उन्होंने कुछ विज्ञापन और ओटीटी सीरीज में काम किया है। अनीत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म सलाम वेंकी की थी। इसमें उनका एक छोटा सा रोल था। 2024 में उन्होंने अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज बिग गर्ल्स डोंट क्राई में लीड रोल प्ले किया था। इसमें उन्होंने रूही नाम की लड़की का किरदार निभाया, जो अपने माता-पिता के तलाक से परेशान रहती है। बता दें कि अनीत को सैयारा भी आसानी से नहीं मिली। फिल्म के लिए करीब 100 लड़कियों ने ऑडिशन दिया था और आखिरकार अनीत को फाइनल किया गया।
फिल्म सैयारा के बारे में
डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म सैयारा लव स्टोरी बेस्ड एक म्यूजिकल फिल्म हैं। दर्शकों को काफी दिनों बाद लव स्टोरी देखने को मिल रही है और इसी वजह से मूवी को बेहतरीन रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। सैयारा को बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग मिली। फिल्म की रिलीज को 5 दिन हो गए हैं और मूवी ने इंडिया में नेट 132.25 करोड़ का कारोबार कर लिया है। फिल्म के इंडिया में ग्रास कलेक्शन की बात करें तो ये 157.50 करोड़ हैं। वर्ल्डवाइड भी फिल्म को पसंद किया जा रहा है। फिल्म ने अभी तक ग्लोबल लेवल पर 188 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
