- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Saiyaara Day 11 Collection: महावतार नरसिम्हा के आगे झुकी सैयारा, पहली बार 10 CR से कम कमाए
Saiyaara Day 11 Collection: महावतार नरसिम्हा के आगे झुकी सैयारा, पहली बार 10 CR से कम कमाए
10 दिन तक बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करने के बाद 'सैयारा' की कमाई में 11वें दिन बड़ी गिरावट दर्ज की गई। 11 दिन में पहला मौक़ा है, जब इस फिल्म का कलेक्शन 10 करोड़ रुपए से नीचे सिमटता दिख रहा है। जानिए फिल्म का ताजा बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड...

'सैयारा' का 11वें दिन का कलेक्शन
ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो 11वें दिन यानी दूसरे सोमवार को अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर 'सैयारा' ने लगभग 9.50 करोड़ रुपए की कमाई की।
11वें दिन कितना गिरा 'सैयारा' का कलेक्शन
अगर 10वें दिन की कमाई से 11वें दिन के कलेक्शन की तुलना करें तो 'सैयारा' ने 68.3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की। 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को 'सैयारा' ने 30 करोड़ रुपए बटोरे थे।
क्या 'महावतार नरसिम्हा' के आते ही लड़खड़ाई 'सैयारा'?
एनिमेटेड ड्रामा 'महावतार नरसिम्हा' के बॉक्स ऑफिस पर आते 'सैयारा' कुछ लड़खड़ाती दिख रही है। पहले सोमवार को इस इस माइथोलॉजिकल ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 6.15 करोड़ रुपए की कमाई की है।
महावतार नरसिम्हा' का कलेक्शन भी गिरा
तीसरे दिन यानी पहले रविवार के मुकाबले चौथे दिन यानी पहले सोमवार को 'महावतार नरसिम्हा' के कलेक्शन में 35.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, यह 'सैयारा' के मुकाबले कम है। तीसरे दिन 'महावतार नरसिम्हा' ने 9.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
11 दिन में 'सैयारा' 250 करोड़ पार हुई
11 दिन में 'सैयारा' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपए की कमाई का माइलस्टोन पार कर लिया है। फिल्म का भारत में नेट कलेक्शन 256.75 करोड़ रुपए हो गया है।
वर्ल्डवाइड 400 करोड़ की ओर बढ़ रही 'सैयारा'
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'सैयारा' का कलेक्शन 400 करोड़ के करीब पहुंच गया है। 10वें दिन में फिल्म ने दुनियाभर में 373.70 करोड़ रुपए कमा लिए थे, जो 11वें दिन की कमाई के बाद 390 करोड़ रुपए के आसपास पहुंच गया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
