Son Of Sardaar 2 ने 9वें दिन रक्षाबंधन पर 4 करोड़ रुपये की बड़ी कमाई की, जो पिछले दिन की तुलना में लगभग 220% ज्यादा रही। इस शानदार ग्रोथ के बावजूद, फिल्म अब तक लागत का केवल 29% ही रिकवर कर पाई है, जिससे आगे की राह मुश्किल लग रही है।

Son Of Sardaar 2 Latest Box Office Report: 'सन ऑफ़ सरदार 2' के लिए रक्षा बंधन का त्यौहार सुरक्षा कवच बनकर आया। शायद यही वजह है कि फिल्म की कमाई में इतनी ग्रोथ हुई, जितनी इसने शुरुआती 8 दिन में कल्पना भी नहीं की होगी। जी हां, 8वें दिन यानी शुक्रवार को हुई कमाई के मुकाबले इस फिल्म ने 9वें दिन यानी शनिवार को छोटी-मोटी नहीं, बल्कि लगभग 220 फीसदी की ग्रोथ हासिल की। यह ग्रोथ बॉक्स ऑफिस ऑफिस पर इन दिनों सबसे ज्यादा कमाई कर रही एनिमेटेड माइथोलॉजिकल ड्रामा 'महावतार नरसिम्हा' से भी ज्यादा है, जिसने बीते शुक्रवार (7.50 करोड़) के मुकाबले शनिवार को 160 फीसदी ज्यादा 19.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।

'सन ऑफ़ सरदार 2' ने 9वें दिन कितने करोड़ की कमाई की?

ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो 9वें दिन यानी शनिवार को रक्षा बंधन के मौके पर 'सन ऑफ़ सरदार 2' ने करीब 4 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इससे पहले शुकवार को फिल्म की कमाई लगभग 1.25 करोड़ रुपए रही थी। अगर फिल्म के पिछले 9 दिनों के कलेक्शन के आंकड़ों पर नज़र डालें तो 9वें दिन को छोड़कर एक भी दिन ऐसा नहीं हुआ, जब इसकी कमाई में 20 फीसदी का भी इजाफा हुआ हो। डालिए फिल्म के डे वाइज कलेक्शन पर एक नज़र...

दिनभारत में नेट कलेक्शनकमाई में हुई ग्रोथ
शुक्रवार (1 अगस्त )7.25 करोड़ रुपए
शनिवार (2 अगस्त )8.25 करोड़ रुपए13.79%
रविवार (3 अगस्त )9.25 करोड़ रुपए12.12%
सोमवार (4 अगस्त )2.35 करोड़ रुपए-74.59%
मंगलवार (5 अगस्त )2.75 करोड़ रुपए17.02%
बुधवार (6 अगस्त )1.75 करोड़ रुपए-36.36%
गुरुवार (7 अगस्त )1.4 करोड़ रुपए-20.00%
शुक्रवार (8 अगस्त )1.25 करोड़ रुपए-10.71%
शनिवार (9 अगस्त )4.00 करोड़ रुपए220%

इसे भी पढ़ें : Son Of Sardaar 2 में 7 सेकंड के लिए दिखा अजय देवगन का खास दोस्त, कर गया बड़ा ऐलान!

'सन ऑफ़ सरदार 2' की कुल कमाई कितनी हुई?

'सन ऑफ़ सरदार 2' ने 9 दिन में भारत में लगभग 38.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की ग्रॉस कमाई 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण लगभग 130 करोड़ रुपए में हुआ है। इस हिसाब से देखें तो अभी यह लागत की सिर्फ 29.4 फीसदी रकम ही रिकवर कर पाई है। अजय देवगन ने खुद अपने होम बैनर देवगन फिल्म्स से फिल्म का निर्माण किया है। फिल्म में उनके अलावा मृणाल ठाकुर, रवि किशन, विंदू दारा सिंह, मुकुल देव, चंकी पांडे, नीरू बाजवा, रोशनी वालिया और साहिल मेहता जैसे कलाकारों की भी अहम् भूमिका है।

इसे भी पढ़ें : Son Of Sardaar 2 की वो हीरोइन कौन, जिसने फिल्म में अजय देवगन को बनाया मुंहबोला बाप?