तनुश्री दत्ता का एक रोते, बिलखते वीडियो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। इस पर एक्ट्रेस रोज़लिन खान ने तंज कसा है। मॉडल ने इसे "मगरमच्छ के आंसू" और पीआर स्टंट बताते हुए बिग बॉस में जाने की कोशिश बताया।
Tanushree Dutta Crying Video Roslyn Khan Reacts: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह रोते हुए कह रही हैं कि उन्हें अपने ही घर में परेशान किया जा रहा है। मॉडल और एक्ट्रेस रोज़लिन खान ने वीडियो पर रिएक्ट किया है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है, "मगरमच्छ के आंसू...! ये लो आ गई #MeToo वाली! मैडम अपनी पीआर टीम से बोलो ओशिवारा के सीनियर ऑफीसर बहुत अच्छे हैं, वह आपकी सभी समस्याओं का समाधान कर देंगे।"
दरअसल तनुश्री दत्ता ने खुद एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह रोती, बिलखती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने दावा किया है कि पिछले कुछ सालों से उन्हें अपने ही घर में परेशान किया जा रहा है। अब रोज़लिन खान ने तनुश्री के वीडियो पर तीखा तंज कसते हुए इसे पीआर स्टंट बताया है। उन्होंने कहा कि 'आशिक बनाया आपने' की एक्ट्रेस बिग बॉस में जाने के लिए ये सब ड्रामा रच रही हैं। उन्होंने आगे लिखा, 'ये मीडिया इन लोगों को बैन करो उर्फी ही ठीक थी यार।

तनुश्री ने किस पर लगाए उत्पीड़न के आरोप
तनुश्री द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में वे रोती हुई दिखाई दे रही हैं। वे कह रही हैं, "दोस्तों, मुझे मेरे ही घर में परेशान किया जा रहा है। मैंने अभी पुलिस को फोन किया है और उन्होंने मुझे पुलिस स्टेशन जाकर वैलिड शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा है। मैं शायद कल जाकर ऐसा करूंगी, मेरी तबीयत ठीक नहीं है।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे इतना परेशान किया गया है पिछले 4से 5 सालों में कि मेरी हालत ख़राब हो गई है। मैं कुछ नहीं कर पा रही हूं मेरा पूरा घर बिखरा पड़ा है।"
तनुश्री दत्ता ने यह नहीं बताया कि उन्हें कौन परेशान कर रहा है, उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, "मैं इस Harassment से तंग आ चुकी हूं। यह 2018 से चल रहा है #metoo। आज तंग आकर मैंने पुलिस को फ़ोन किया। प्लीज कोई मेरी मदद करे, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, कुछ करो।"
क्या तनुश्री दत्ता बिग बॉस 19 में होंगी शामिल?
रोज़लिन खान ने तनुश्री दत्ता पर बिग बॉस 19 में शामिल होने के लिए ये ड्रामा किए जाने का आरोप लगाया है। हालांकि अभी तक ऐसी कोई कंफर्मेशन नहीं है कि वे सलमान खान के बेहद पॉप्युलर शो के लिए संभावित कंटस्टेंट हो सकती हैं।
