सार
Varun Dhawan Slammed For Bawaal. वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म बवाल हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई। फिल्म को लेकर वरुण ऐसा कुछ कह गए कि लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. दंगल और छिछोरे जैसी फिल्मों के डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitish Tiwari) द्वारा निर्देशित रोमांटिक ड्रामा बवाल (Bawaal) को हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया था। बता दें कि फिल्म को भारत और द्वितीय विश्व युद्ध के स्थानों पर फिल्माया गया है। इसी बीच फिल्म के लीड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखा और बवाल को बातचीत शुरू करने वाला बताया। उन्होंने दावा किया कि फिल्म लोगों पर अविश्वसनीय प्रभाव डाल रही है। उन्होंने लिखा, "बवाल को अपने दिल में जगह देने के लिए धन्यवाद। मुझे अपनी किसी भी फिल्म के लिए इतने सारे कॉल नहीं आए। इस फिल्म का लोगों पर जो प्रभाव पड़ रहा है वह अविश्वसनीय है। यह फेक इमेज इंडस्ट्री के बारे में बातचीत की शुरुआत है और आज हम सभी एक तरह से इस विचारधारा के गुलाम हैं। अज्जू और उसके परिवार को देखने के लिए धन्यवाद। आप #बवाल हैं।" फिल्म में उनके किरदार का नाम अज्जू उर्फ अजय दीक्षित है। इतना लिखते ही लोगों ने वरुण की क्लास लगाना शुरू कर दिया।
लोगों ने वरुण धवन को जमकर सुनाई
फिल्म बवाल को लेकर वरुण धवन द्वारा शेयर की पोस्ट के बाद लोगों ने उनको ताने मारने और खरीखोटी सुनाना शुरू कर दिया। कुछ नेटिजन्स ने बवाल की तुलना पिछले महीने रिलीज हुई प्रभास फिल्म की आदिपुरुष से भी की, क्योंकि ओम राउत की फिल्म को भी रामायण के असंवेदनशील रूपांतरण के लिए आलोचना झेलनी पड़ी थी। एक ने लिखा- आदिपुरुष भी एक कन्वर्सेशन स्टार्टर थी। जाहिर है, इंडस्ट्री में लोगों को एक-दूसरे की तारीफ तो करनी होगी। चिंता का विषय यह है कि नितेश तिवारी के साथ क्या हुआ? वह गलत कैसे हो सकते हैं? अगर यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होती तो बॉक्स ऑफिस पर एक डिजास्टर साबित होती। एक ने फिल्म की कहानी पर सवाल उठाते हुए कहा- आपको इस तरह के बकवास को प्रचारित करने के बजाए एक कोने में चुपचाप बैठना चाहिए।
21 मई की स्ट्रीम हुई फिल्म बवाल
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म बवाल 21 मई को ओटीटी पर रिलीज की गई। वरुण-जाह्नवी की साथ वाली ये पहली फिल्म है। फिल्म में उनके साथ मुकेश तिवारी, मनोज पावाह, प्रतीक पचौरी, अंजुमन सक्सेना भी है। फिल्म की कहानी पति-पत्नी के रिश्ते और आपसी समझ को लेकर है।
ये भी पढ़ें...
4922 Cr का है इस हीरोइन का बंगला, SRK-अक्षय के घर से भी ज्यादा आलीशान
अमीषा पटेल की फूटी किस्मत, ब्लॉकबस्टर से किया डेब्यू फिर भी रही FLOP
1 सीन के लिए आमिर खान को पूरे दिन Kiss किया लेकिन.. एक्ट्रेस का खुलासा