वामिका गब्बी ने बॉलीवुड में महिला-पुरुष कलाकारों के वेतन के अंतर पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा कि पुरुष कलाकारों की फ्लॉप फिल्मों के बाद भी उनकी फीस कम क्यों नहीं होती, जबकि महिला कलाकारों की फीस में कटौती कर दी जाती है।

Wamiqa Gabbi Slams Pay Gap In Bollywood : एक्ट्रेस वामिका गब्बी ने फिल्म इंडस्ट्री में फीस डिफरेंस पर बात की। उन्होंने सवाल उठाया कि जब मेल एक्टर की फ़िल्में फ्लॉप हो जाती हैं तो उनकी फीस रिवाइज क्यों नहीं की जाती या कम क्यों नहीं की जाती, वहीं फीमेल एक्टर को अक्सर क्रिटिसाइज किया जाता है, इसके बाद उनके वेतन में तत्काल कटौती कर दी जाती है।

वामिका गब्बी ने वेतन अंतर पर जताई चिंता

ज़ूम के साथ बातचीत के दौरान, वामिका ने इंडस्ट्री में इस वेतन असमानता के मुद्दे पर बात की, उन्होंने कहा कि एक्ट्रेस को को उनके मेल एक्टर की तुलना में कम वेतन दिया जाता है।

क्या मेल एक्टर की ही वजह से ही चलती हैं फिल्में

"वामिका ने कहा कि ये फैक्ट है कि वेतन में बहुत डिफरेंस है, ये बात मुझे परेशान नहीं करता, लेकिन यह फीलिंग है कि आप एक महिला हैं और आपको कम भुगतान किया जाएगा और एक्चुअली में ऐसा ही है। उस पर तर्क यह है कि एक मेल एक्टर दर्शकों की बड़ी आबादी को अट्रेक्ट कर सकता है, लेकिन आप एक्ट्रेस के बिना फिल्म नहीं बना सकते। मुझे इसके पीछे का एक और फैक्ट समझ में नहीं आता। वे एक एक्टर को लेते हैं और बहुत सारा पैसा देते हैं, और फिर फिल्म नहीं चलती। उनकी फीस क्यों कम नहीं होती ?"


View post on Instagram

वामिका गब्बी अब करेंगी साइड बिजनेस?

वामिका गब्बी इस डिफरेंस को दूसरे तरीके से पाटना चाहती हैं। उन्होंने कहा, "मैं पैसे को कमाने के लिए अलग-अलग तरीके तलाशना चाहती हूं। मैं इसे क्रिएटिव तरीके से करना चाहती हूं जहां मैं खुश महसूस करूं और अपने लिए वेतन के अंतर को कम कर सकूं। भूल चूक माफ हीरोइन ने कहा कि मैं इस बात से इनकार नहीं कर सकती कि वेतन में भारी अंतर है। लेकिन ध्यान रखें हर कोई भी फिल्म बिना हीरोइन के नहीं बन सकती है।

View post on Instagram