Zubeen Garg FIR: जुबीन गर्ग की मौत के बाद मोरीगांव पुलिस स्टेशन, गुवाहाटी में चौथे नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के मैनेजर श्यामकानु महंत के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई। वकील रतुल बोरा ने उन पर लापरवाही और खराब आयोजन का आरोप लगाया है।
पॉपुलर सिंगर जुबीन गर्ग का 19 सितंबर, 2025 को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान एक दुखद दुर्घटना में निधन हो गया। सिंगापुर पुलिस ने उन्हें समुद्र से बाहर निकाला और फिर उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद, जुबीन बच नहीं पाए।
जुबीन गर्ग की मौत के बाद किस पर दर्ज की गई FIR
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुवाहाटी के मोरीगांव पुलिस स्टेशन में चौथे नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के मैनेजर श्यामकानु महंत के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई है। यह शिकायत वकील रतुल बोरा ने दर्ज कराई है। लोकल नॉर्थ ईस्ट मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि महंत पर इस घटना के संबंध में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है। वकील रतुल बोरा ने आरोप लगाया है कि श्यामकानु महंत द्वारा जुबीन गर्ग को एक खराब तरीके से मैनेजड इवेंट में लाने के फैसले ने सिंगर की 52 साल की उम्र में मौत में भूमिका निभाई। उन्होंने इवेंट मैनेजर पर लापरवाही का आरोप लगाया और दावा किया कि उनके काम ने ऐसी परिस्थितियां पैदा की, जिनके कारण यह दुखद परिणाम हुआ। एफआईआर में महंत के खिलाफ आपराधिक लापरवाही के आरोप भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें..
2 शादी-1 अफेयर-4 बच्चे, ऐसी है महेश भट्ट की पर्सनल लाइफ, खुद की जिंदगी पर बनाई 6 फिल्में
KBC 17: हॉटसीट पर बैठा सोने का व्यापारी, खूब की मजेदार बातें-इस सवाल पर किया गेम क्विट
कब भारत वापस आएगी जुबीन गर्ग की बॉडी
वहीं कुछ रिपोर्ट्स से पता चलता है कि ज़ुबीन गर्ग 20 सितंबर को इस इवेंट से पहले सिंगापुर में एक पार्टी में शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि वो तैरने गए थे और उन्हें हार्ट अटैक पड़ा। सूत्रों का दावा है कि वो बिना लाइफ जैकेट पहने पानी में उतर गए। ज़ुबीन को सिंगापुर जनरल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए। ज़ुबीन गर्ग का शव पोस्टमार्टम के लिए सिंगापुर में है। अधिकारियों द्वारा 20 सितंबर आगे के अंतिम संस्कार के लिए शव को असम भेजे जाने की उम्मीद है।
ज़ुबीन गर्ग जिस इवेंट में शामिल होने के लिए सिंगापुर गए थे, उसे अब कैंसिल कर दिया गया है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक बयान में, उन्होंने सिंगर के निधन पर दुख व्यक्त किया और सम्मान स्वरूप इवेंट कैंसिल करने की पुष्टि की।
