PM Modi Mann Ki Baat. पीएम मोदी के मन की बात के 100वें कॉन्क्लेव में आमिर खान शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने इस प्रोग्राम की जमकर तारीफ की। हालांकि, आमिर के मुंह से तारीफ सुनना लोगों को रास नहीं आया और उन्होंने जमकर लताड़ लगाना शुरू कर दी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान (Aamir Khan) पीएम मोदी की 'मन की बात @100' कॉन्क्लेव में शामिल हुए हैं। इस दौरान आमिर ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। आमिर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह पीएम के मन की बात की तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने कहा- भारत की जनता पर मन की बात का काफी प्रभाव पड़ा है, इसका असर भी देखने को मिल रहा है। यह कम्युनिकेशन का एक शानदार तरीका है। इसमें जरूरी मुद्दों पर बात होती है। उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा- आप लोगों को बताते है कि आप क्या देख रहे हैं, आपकी फ्यूचर प्लानिंग क्या है, आप जनता से किस तरह का सपोर्ट चाहते हैं, यह बहुत ही शानदार तरीका है। कहा जा रहा है ऐसा पहली बार हो रहा है जब आमिर को पीएम की तारीफ करते देखा गया। हालांकि, उनका ऐसा करना लोगों को पसंद नहीं आया। आमिर का वीडियो वायरल होते है लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

लोगों ने लगाई आमिर खान की क्लास

पीएम और उनके प्रोग्राम मन की बात की तारीफ करने के बाद लोगों ने आमिर खान की क्लास लगाना शुरू कर दी। एक बोला- लाल सिंह चड्ढा ना चलने का असर है। एक ने लताड़ लगाते हुए लिखा- मूवी चलाने का सबसे घटिया तरीका है मिस्टर प्रोफेशनल। एक बोला- आज से आमिर खान भक्तों का चहेता बन गया। एक अन्य ने लिखा- फिल्म फ्लॉप होते ही आमिर खान ने पीएम मोदी की तारीफ करना शुरू कर दी। एक बोला- ये कौवा कोयल की तरह क्यों बोल रहा है। एक ने मजे लेते हुए लिखा- क्या बात है आमिर खान…ये कायापलट कैसे। एक ने ताना मारते हुए लिखा- मन की बात के कारण उनके भारत छोड़ने का डर दूर हो गया है, मोदी है तो मुमकिन है।

Scroll to load tweet…

बात आमिर खान के वर्कफ्रंट की

बात आमिर खान के वर्कफ्रंट की करें तो वह आखिरी बार 2022 में आई फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे। करीना कपूर के साथ वाली उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई थी। फिल्म कोल रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर बायकॉट झेलना पड़ा था। और इसका असर ऐसा हुआ कि फिल्म को दर्शक तक नसीब नहीं हुए। फिलहाल, वह अभी किसी फिल्म पर काम नहीं कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वह एक स्पोर्ट्स फिल्म पर काम करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...

मरते-मरते बची थी यह हीरोइन, जानें अब क्यों कर रही बॉलीवुड में वापसी

पढ़ाई में कितने होशियार हैं 7 स्टार्स, ऐसा था बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट

क्यों नहीं मिला सलमान खान की इस हीरोइन को पहली हिट से फायदा, कहां चूकी