VIDEO: महीनों बाद घर से बाहर निकली बिपाशा बसु को आखिर क्यों लगा बुरा, बताई गिल्टी फील होने की वजह

बीती रात वेलेंटाइन डे के मौके पर बिपाशा बसु पति करण सिंह ग्रोवर के साथ एक रेस्त्रां में सेलिब्रेशन करने पहुंची। इस मौके पर मीडिया फोटोग्राफर्स ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान उन्होंने पति के साथ पोज दिए और बेटी देवी को लेकर भी बात की।

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क. बिपाशा बसु ने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ साथ वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया। इस दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बिपाशा पति के साथ पोज दे रही है। इसके बाद एक फोटोग्राफर द्वारा उनकी बेटी के बारे में पूछने पर वो कहती है कि पहली बार उसे अकेला छोड़कर बाहर निकली हूं, बहुत ही बुरा लग रहा है। वे बोली- सभी ने कहा एक-दूसरे के साथ भी टाइम स्पेंड करना चाहिए इसलिए यहां आए लेकिन जल्दी वापस भी जाना है। वीडियो में बिपाशा का लुक देखकर लोग उनका मजाक उड़ा रहे है। एक ने उन्हें देखकर कमेंट किया- ये आटे का थैला कौन है। एक ने लिखा- मैं तो बिपासा बसु को पहचान ही नहीं पाई। बता दें कि बिपाशा की बेटी 3 महीने की हो गई है। हाल ही में उन्होंने बेटी के साथ फोटो भी शेयर की थी। 

ये भी पढ़ें..
कईयों का करियर संवारने वाला YashRaj अपने ही घर के चिराग को नहीं बचा पाया FLOP होने से, जानें क्यों

दयाबेन को याद कर इमोशनल हुए Taarak Mehta के जेठालाल, दिशा वकानी की वापसी पर दिया ये इशारा

Jodha Akbar के लिए हथनियों का भी हुआ था ऑडिशन, पढ़ें ऐश्वर्या राय-ऋतिक रोशन की मूवी से जुड़े 6 FACTS

लाल SEXY बिकिनी में कहर ढाती उर्फी जावेद को देख ठनका लोगों का माथा, एक बोला- सत्यानाश हो तेरा

Related Video